जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, नीलगिरी इंफ्रासिटी का पूर्व CMD गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. जमीन, गोल्ड और टूर पैकेज के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी, जालसाजी और धमकाने के लिए कुख्यात नीलगिरि इंफ्रासिटी कंपनी के पूर्व सीएमडी संजय प्रजापति को चेतगंज पुलिस ने सोमवार को चौकाघाट लकड़ी मंडी के पास से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ चेतगंज थाने में 17 मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही थी।
रीयल एस्टेट कंपनी के नाम पर उसके मालिकों ने जनता को जमीन, प्लाट और टूर पैकेज के बेहतर सपने दिखाए, और करोड़ो रुपए ऐंठ लिए। जब जनता पैसे या जमीन की मांग करने लगी तो उनसे दुर्व्यवहार होने लगा, धमकी मिलने लगा। इस मामले में कंपनी के मालिक विकास सिंह की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है, जबकि पूर्व सीएमडी संजय प्रजापति फरार था।
डीसीपी वरुणा आदित्या लांग्हे ने मीडिया को बताया कि बीते कई दिनों से चेतगंज पुलिस संजय प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। पुलिस को सोमवार सुबह करीब पांच बजे संजय प्रजापति के लकड़ी मंडी के पास मौजूद होने की सूचना मिली। संजय सारनाथ थाना क्षेत्र के मौजा हाल नक्खीघाट का निवासी है।
अलग-अलग थाने में दर्ज हैं 80 मुकदमे
नीलगिरी इंफ्रासिटी की धोखाधड़ी में अलग-अलग थानों में 80 मुकदमे दर्ज हैं। इनकी अब तक की विवेचना में 14 आरोपी बनाए गए हैं। उनमें छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पिछले वर्ष दिसंबर में ही 14 नए मुकदमे दर्ज हुए थे। इस मामल में अब तक पूर्व सीएमडी के साथ कंपनी के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिंह, उसकी पत्नी ऋतु सिंह और मैनेजर प्रदीप यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये सभी जिला जेल में हैं।
चार आरोपियों पर लग चुक है गैंगेस्टर
नीलगिरी के मालिक दंपती चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर विकास सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर ऋतु सिंह, मैनेजर प्रदीप यादव और एसोसिएट पलास पर चेतगंज थाने में गैंगेस्टर का मुकदमा दर्ज है। इस समय सभी जेल में हैं।