Today Breaking News

गाजीपुर जिला अस्पताल में एफएनएसी टेस्ट की सुविधा, मरीजों को मिलेगी राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर स्थित जिला अस्पताल में गोराबाजार में एक्सट्रा परमोनली (फेफड़ों के अतिरिक्त) टीबी की एफएनएसी जांच की सुविधा मिलना शुरू हो गयी है। इस जांच को शुरू होने के कारण गांठ की टीबी की सही पता चल जाएगा। एफएनएसी टेस्ट में कैंसर जैसी बीमारी की प्राथमिक स्थिति का भी पता चल जाता है। जिससे अब मरीजों को परेशानियों का सामना करना नहीं पड़ेगा।

गांठ में टीबी होने की संभावना पर अस्पताल में मोंटूक टेस्ट किया जाता है। टेस्ट के दौरान पिन पर दवाई लगाकर गांठ में पिक करके (चुभाकर) तीन दिन बाद मरीज को देखा जाता है। इसमें पिक करने के स्थान पर 10 से 15 एमएम का चकता बनने पर गांठ की टीबी का अनुमान लगाया जाता है। दस एमएम से चकता कम रहने टीबी नहीं माना जाता है। जिला अस्पताल की लैब में पैथोलाजिस्ट व अन्य स्टाफ भी तैनात कर है। जिला अस्पताल में तैनात पैथोलाजिस्ट डा. अभिषेक ने बताया कि जांच करने के बाद 48 घंटें से 72 घंटा में रिपोर्ट मिल जाएगी।

'