भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी के मामले में BHU के डॉक्टर पर FIR दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. बीएचयू के डॉक्टर ओमशंकर के खिलाफ उच्चन्यायालय के अधिवक्ता और सामनेघाट के रहने वाले सौरभ तिवारी ने लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि भगवान विष्णु के 6 वें अवतार भगवान परशुराम को अपने फेसबुक पोस्ट पर हत्यारा बोलने वाले बीएचयू के कार्डियोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर ओमशंकर पर लंका थाना में उच्च न्यायालय में अधिवक्ता व बीएचयू विधि संकाय के पूर्व छात्र सौरभ तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सौरभ तिवारी का आरोप है कि फेसबुक पर पोस्ट लिखने वाले बीएचयू हृदयरोग विभाग के विभागाध्यक्ष डाक्टर ओम शंकर ने विद्वेषपूर्ण आशय से जातियों व समुदायों के बीच शत्रुता व वैमनस्य बढ़ानें तथा धार्मिक भावनाओं व धार्मिक विश्वासों का सीधे तौर पर अपमान करनें का काम किया है।
सौरभ तिवारी ने बताया की इसके अलावा डाक्टर ओम शंकर द्वारा बीएचयू के संस्थापक व भारतरत्न पंडित मदनमोहन मालवीय को फेसबुक पर भिखारी कहकर संबोधित किया गया था।जिससे पूर्व व वर्तमान छात्रों में बेहद रोष था। सामनेघाट निवासी अधिवक्ता की तहरीर पर धारा 153ए तथा 295ए तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संसोधित) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
दो किशोरियां गायब, अपहरण का मुकदमा दर्ज
बड़ागांव थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव से दो किशोरियां गायब हो गई। किशोरियों के परिवारीजनों ने बुधवार को स्थानीय थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस किशोरियों सहित अपहरण करने वालों की तलाश कर रही है। कुड़ी गांव की 15 वर्षीय किशोरी की मां ने आरोप लगाया है कि मेरी पुत्री बीते 21 दिसंबर को बड़ागांव बाजार में सामान लेने गई थी और वापस नहीं लौटी।
काफी खोजबीन करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला। मां ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। दूसरा मामला कपसेठी थाना क्षेत्र के धौकलगंज गांव के किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि मेरी 17 वर्षीय पुत्री बाबतपुर स्थित एक कालेज में पढ़ती है। चार जनवरी को दोपहर में मिर्जामुराद थाना क्षेत्र निवासी गोविंद सेठ, काजू सेठ, अमित सेठ व गुडिय़ा देवी ने मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर गायब कर दिया है।