फसलों के नुकसान की सर्वे रिपोर्ट न भेजने पर किसानों ने लेखपाल राजेश यादव को बनाया बंधक - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत तरका के ग्राम पिडरोई में बाढ़ व बारिश से क्षतिग्रस्त फसलों के नुकसान का सर्वे रिपोर्ट न भेजे जाने से गुस्साए किसानों ने लेखपाल राजेश यादव को बंधक बना लिया। पुलिस के समझाने पर लगभग दो घंटे बाद लेखपाल को मुक्त किया गया।
क्षेत्रीय लेखपाल राजेश यादव अपने सहयोगी शिवाकांत चतुर्वेदी के साथ स्वामित्व सर्वे के लिए चूना डालने का कार्य कर रहे थे, उसी दौरान ग्रामीण उन्हें देख लिए और क्षतिग्रस्त फसलों की बिना सर्वे किए रिपोर्ट देने की शिकायत करने लगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने लेखपाल राजेश यादव को बैठा लिया और कहा कि मौके पर चल करके देखें कि आज भी खेत में पानी लगा है कि नहीं।
लेखपाल का कहना था जहां इतना पानी लगा है, वहां धान नहीं रोपा जा सकता। लेखपाल ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना पाकर पुलिस उपनिरीक्षक राजनारायण चौधरी व उपनिरीक्षक प्रमोद यादव मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर लेखपाल को मुक्त कराया। थानाध्यक्ष भांवरकोल वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि लेखपाल को बंधक नहीं बनाया गया था। किसान फसल मुआवजा के लिए मांग कर रहे थे।