बनारस में डाबर, टाटा सहित नामचीन कंपनियों के नकली उत्पाद बनाने का भंडाफोड़, FIR दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. कपसेठी थाना क्षेत्र के वाराणसी - भदोही मार्ग पर स्थित लोहराडीह गांव के रमेश कुमार के मकान में रविवार की सुबह स्थानीय पुलिस ने छापा मारकर कर नामचीन कंपनियों के नकली उत्पाद तैयार करने के मामले का भंडाफोड़ किया है। मौके से कंपनी के कूट रचित रेपर, कच्चा माल समेत अन्य सामान बरामद किए गए। इस दौरान वहां से आरोपित फरार हो गया। पुलिस के अनुसार इस कार्रवाई में 10 लाख रुपये मूल्य के नकली उत्पाद बरामद किए गए।
बताया जाता है कि डाबर, मेरिको व टाटा सहित नामी कंपनियों के नाम पर इस मकान में नकली उत्पाद तैयार कर उसे बाजार में सप्लाई किया जा रहा था। इसकी भनक लगने पर कंपनी के अधिकारी मोहन कुमार ने पहले इसकी जांच की। जांच में मामला सही पाए जाने पर उन्होंने ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को इस मामले में कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर कपसेठी पुलिस ने मकान पर छापेमारी की।
इस दौरान डाबर आंवला तेल की खाली शीशी, रेपर, हार्पिक की खाली शशी और रेपर, पैराशूट व जासमीन तेल की खाली बोतल व रेपर, टाटा टी के पैकेट व रेपर, पैकिंग करने वाली हैंड मशीन, 30 किलो लूज चाय की पत्ती पुलिस ने बरामद की। इस मामले में कंपनी के जांच अधिकारी मोहन कुमार की तहरीर पर पुलिस कापीराइट एक्ट समेत विभिन्न आरोपों में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।