दो इंच की ECG डिवाइस, अब घर बैठे धड़कन जांच सकेंगे दिल के मरीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यह अध्ययन पीजीआई के कार्डियोलॉस्टि डॉ. नवीन गर्ग ने किया है। वह कार्डियोलाजी विभाग में भर्ती होने वाले करीब 100 मरीजों पर पोर्टेबल और सामान्य ईसीजी कर दोनों की रीडिंग में तुलनात्मक अध्ययन किया। पोर्टेबल ECG डिवाइस द्वारा की गई ईसीजी की रिपोर्ट 80 फीसदी तक सही पायी गई। इस डिवाइस की कीमत 15 हजार रुपये है।
डॉ. गर्ग बताते हैं कि नवीन पोर्टेबल डिवाइस बाजार में उपलब्ध दूसरी ईसीजी डिवाइस से अलग और सटीक रिपोर्ट देने में सक्षम है। इस डिवाइस के आने से दिल के मरीजों को अब अचानक भागना नहीं पड़ेगा।
दो इंच की है ईसीजी डिवाइस
डॉ. नवीन गर्ग बताते हैं कि पोर्टेबल ईसीजी डिवाइस दो इंच की होती है। इसे जेब में रख सकते हैं। इस चिप पर बने निशान पर दोनों हाथ की एक-एक उंगली और पैर का कोई हिस्सा छूते ही 30 सेकेंड में ईसीजी रिकार्ड हो जाएगा। ब्लू टूथ की मदद से इस डिवाइस को मोबाइल से जोड़कर ईसीजी रिकार्डिंग डॉक्टर को भेज सकते हैं।
घर बैठे ईसीजी संभव
डॉ. नवीन कहते हैं कि दिल के मरीजों के लिए यह पोर्टेबल डिवाइस बहुत कारगर है। किसी भी समय सीने में दर्द, पसीना आना, बेचैनी, सांस फूलना आदि लक्षण लगने पर तुरंत ईसीजी कर दिल की धकड़न को पता कर सकते हैं। मरीज घर व अन्य कहीं से ईसीजी रिपोर्ट अपने डॉक्टर को भेजकर जरूरी दवायें ले सकते हैं।