गाजीपुर डीएम ने अधिकारियों को पढ़ाया आचार संहिता का पाठ - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में आचार संहिता लागू हेाने के बाद डीएम और एसपी ने जिले भर के अधिकारियों की बैठक ली। जिले के सभी सीओ और एसडीएम समेत पुलिस अधिकारियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी प्रभारी व अधिकारियों को बिुदवार सूचनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि अफसर यह सुनिश्चित करें कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न हो वर्ना संबंधित पर कार्रवाई तय है।
शनिवार शाम डीएम एमपी सिंह ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन और नई नियमावली की जानकार दी। सभी को एक-एक प्रति देने के साथ बिंदुवार सूचनाओं पर चर्चा की। डीएम ने कहा कि निर्वाचन को पारदर्शी, शांतिप्रिय, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूरा कराने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होती है, इसमें सभी सहयोग करेंगे।
निर्वाचन कार्य समयबद्ध होता है, ऐसे में संबंधित प्रभारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता के साथ पूरा करें। इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता नहीं होनी चाहिए। साथ ही शस्त्रों के जमा कराये जाने के संबंध में भी जानकारी ली। बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन हो गया है, अंतिम प्रकाशन होने के बाद भी यदि कोई व्यक्ति चाहे तो वोटर बन सकेगा। इसके लिए आवेदन पत्र भरकर निर्वाचन कार्यालय या संबंधित तहसील कार्यालय में जमा किया जा सकता है। नामांकन तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।