बच्छलकापुरा-रामपुर और गहमर-वीरपुर पीपापुल को तत्काल चालू कराने की मांग - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल सिबगतुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में शनिवार को तहसील के सभागार में उपजिलाधिकारी से मिला। इस दौरान बच्छलकापुरा- रामपुर और गहमर-वीरपुर पीपापुल को तत्काल चालू करानेे की मांग की।
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार को बताया कि बच्छलकापुरा-रामपुर एवं गहमर-वीरपुर पीपापुल के चालू न होने से गंगापार खेती के लिए जाने वाले किसानों को जान जोखिम में डालकर नाव या 40 किलोमीटर दूरी तय कर जिला मुख्यालय होकर जाना पड़ रहा है। इससे लोगों में काफी आक्रोश है।
नियमानुसार पीपापुल 15 अक्तूबर से लोगों के आवागमन के लिए चालू हो जाना चाहिए। जबकि निर्धारित समय से ढाई माह बाद पुल का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक में शीघ्र पीपापुल के चालू न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। पत्रक देने वालों में प्रतिनिधि मंडल में सिबगतुल्लाह अंसारी, पूर्व प्रधान लल्लन राय, शर्मा यादव, राजनारायण यादव, जीयूत यादव आदि शामिल थे।