पेट्रोलपंप पर डग्गामार वाहन गिरोह का भंडाफोड़, आठ बसें सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. परिवहन और यातायात विभाग ने शनिवार को मुड़ैला स्थित एक पेट्रोलपंप से डग्गामार वाहनों को संचालित करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान मौके से आठ बसों को जब्त किया गया। किसी भी बस का न तो परमिट था और न ही रोड टैक्स जमा था। सभी बसों को पुलिस लाइन भेज दिया गया।
परिवहन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र और एडीसीपी ट्रैफिक अमित कुमार शहर में भारी वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इस बीच परिवहन अधिकारी को सूचना मिली कि मुड़ैला स्थित एक पेट्रोलपंप पर डग्गामार वाहनों का संचालन कराया जाता है, इसपर परिवहन और यातायात विभाग की पूरी टीम ने एक साथ छापा मारा। अधिकारी वहां का नाजारा देख कर दंग रहे गए।
खुलेआम यहां से डग्गामार वाहनों का संचालन किया जा रहा था। इस पर परिवहन अधिकारी डॉ. कौशलेंद्र ने इसकी सूचना प्रवर्तन दल के आरटीओ यूबी सिंह को दी। इसके बाद आठ बसों को सीज कर दिया। छापेमारी टीम में यातायात निरीक्षक पंकज त्रिपाठी, यातायात निरीक्षक रवि शंकर, यातायाता निरीक्षक सुनील सिंघल, थाना प्रभारी मंडुवाडीह आदि थे।