हद है...मऊ में मृतक को भी लगा दिया कोरोना वैक्सीन, मोबाइल पर सूचना मिलने पर परिजनों के उड़े होश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। इसकी वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। सरकार की तरफ से युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोगों को संरक्षित किया जा सके। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की एक लापरवाही उजागर हुई है। नौ माह पूर्व मरे व्यक्ति को कोविड की दूसरी डोज लगा दी गई। इसके बाद मृतक के मोबाइल पर बकायदा मैसेज भी आ गया। इसमें मृतक को दूसरी डोज लगने का हवाला दिया गया है।
यह मामला दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्र के सूरजपुर का है। गांव के कैलाश नाथ सिंह एडवोकेट को कोविड शील्ड वैक्सीन की पहली डोज 15 मार्च 2021 को लगी थी। विगत 29 अप्रैल को उनकी मृत्यु हो गई। इसके बाद परिवार वालों ने उनका दाह संस्कार, क्रिया कर्म आदि कर दिए।
बुधवार को उनके बेटे के मोबाइल पर मैसेज आया कि 19 जनवरी शाम 5.30 बजे पर दूसरा कोविड डोज सफलता से लग गया है। उनके पुत्र प्रवीण मैसेज देख भौचक रह गए। उन्होंने कुछ लोगों को यह मैसेज दिखाया तो इसे विभाग की लापरवाही माना। प्रवीण सिंह ने आला अधिकारियों से जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
जांच में जो दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
मृत हुए व्यक्ति की कोविड की दूसरी डोज का इस तरह का मैसेज नहीं आना चाहिए। इसकी जांच कराई जाएगी। वैसे इसकी जांच काफी कठिन होती है। जांच में जो दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।-डा. एसएन दुबे, मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ।