Today Breaking News

बनारस में तीसरी लहर की पहली मौत, 28 वर्षीय युवक ने बीएचयू में दम तोड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी जिले में कोविड की तीसरी लहर में शुक्रवार को पहली मौत का मामला सामने आया। बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती 28 वर्षीय संक्रमित युवक ने दम तोड़ दिया। युवक जिले के बड़ागांव क्षेत्र का निवासी था। युवक को बीते 16 जनवरी को घायलावस्था में ट्रामा सेंटर में भर्ती किया गया था। युवक ब्रेन टयूमर का मरीज रहा। कोविड की जांच में वह 19 तारीख को पाजिटिव पाया गया। इसके बाद उसे कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया। वहां पर शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।

इधर शुक्रवार को बीते 24 घंटों के दौरान कुल 624 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें से 10 की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि इस बीच 611 लोग स्वस्थ हो गए। इनमें 610 लोग होम आइसोलेशन में थे। इस तरह संक्रमण दर फिर बढ़कर 8.54 फीसद हो गई तो स्वास्थ्य दर बढ़कर 52.19 फीसद पहुंच गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि बीते 24 घंटों में 6320 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। शाम तक पहले की लंबित रिपोर्ट समेत कुल 7305 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 624 पाजिटव मिले। अब तक कुल 287192 लोगों की जांच कराई जा चुकी है। इनमें 285503 लोगों की रिपोर्ट मिल चुकी है। जिले में होम आइसोलेशन में अब तक 4211 और अस्पताल में 27 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस प्रकार कुल 8120 लोग तीसरी लहर में पाजिटिव पाए गए तो 4238 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। जिले में अब कुल सक्रिय केस 3881 रह गए हैं।

जिले में शुक्रवार को 37,708 लाभार्थियों को लगा कोविड का टीका

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। इस क्रम में जनपद में शुक्रवार को जिले में 37,708 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया। इसमें 4,062 किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही 1254 लोगों ने एहतियाती टीका लगवाया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले के विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों पर आयोजित 575 सत्रों में कुल 37,708 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 11,785 लाभार्थियों को प्रथम डोज तथा 24,669 लाभार्थियों को दूसरी डोज एवं 1,254 लोगों को प्रीकाशनरी डोज का टीका लगाया गया। इस क्रम में 15 से 17 वर्ष के 4,062 लाभार्थियों को, 18 से 44 वर्ष के 23,504 लाभार्थियों को, 45 से 59 वर्ष के 5,719 लाभार्थियों एवं 60 वर्ष से ऊपर के 3,118 लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया गया।

सीएमओ ने बताया कि अभी तक जिले में कुल 51,39,860 कोरोना डोज़ लगाई जा चुकी हैं। इसमें से 29,88,355 पहली डोज़ व 19,48,798 (65.6%) दूसरी डोज एवं 14,329 प्रीकॉशनरी डोज लगाई जा चुकी हैं। इसके साथ ही अब तक 1,88,378 (73%) किशोरों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

'