Today Breaking News

मैं प्रियंका-राहुल का बेहद ऋणि, लेकिन BJP को हराने के लिए सपा ही एक विकल्प...इमरान मसूद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी चुनाव की तारीखों की घोषणाओं के साथ ही उत्तर प्रदेश में दल-बदल का क्रम भी जारी है. पश्चिम यूपी में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने साफ कर दिया कि अब वह हाथ के साथ नहीं बल्कि बीजेपी को हराने के लिए साइकिल की सवारी करेंगे. यह कांग्रेस के लिए मतदान से पहले बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि सोमवार को ही इमरान मसूद के भाई नोमान मसूद ने बसपा का दामन थाम लिया. 6 महीने पहले ही उन्होंने समाजवादी पार्टी के सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल में थे.

इमरान मसूद ने आज सहारनपुर में अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर कहा कि ‘वर्तमान स्थिति में लड़ाई सीधी सपा और बीजेपी में है. एक ऐसी सरकार चाहिए जो प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जाए. ये संभव अखिलेश जी के नेतृत्तव में है इसलिए मैंने समाजवादी पार्टी को चुना है. मैं प्रियंका जी और राहुल जी का बेहद ऋणि हूं. मैं उनका सम्मान करता हूं. समाजवादी पार्टी को लाकर ही हम उत्तर प्रदेश में कुशासन को समाप्त कर सकते हैं. सामजवादी पार्टी के अलावा और कोई विकल्प नहीं है. हमारी गांधीवादी विचारधारा है और हम लोहियावादी विचारधारा को समर्थन करते हैं.

इलसिए ज्वाइन किया सपा

इमरान मसूद ने कहा कि ‘मैंने अपने चंद लोगों को बुलाया था. मैंने नुक्कड़ सभा नहीं की है. मैं अपने घर के अदर खड़ा हूं. घर के अंदर कुछ लोगों को बुलाना आचार संहिता का उल्लंघन कैसे? अखिलेश जी से मैंने कहा था अपने साथियों से मशविरा करके आपसे मिलने का समय लूंगा. आज ही मैं अखिलेश जी से समय लूंगा. मैं बहुत दिन से इस प्रयास मे था हम सब मिलकर सरकार बनाएंगे, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं सका, लेकिन हालात ऐसे बन गए मुझे समाजवादी पार्टी से बात करनी पड़ी.

कांग्रेस का रहूंगा ऋणी

इमरान मसूद ने कहा, “किसानों के साथ जो उत्पीड़न भाजपा के लोगों ने किया, महिलाओं पर अत्याचार हुआ, तमाम मुद्दे हैं, जनता चाहती बदलाव हो. प्रियंका जी बहुत ही अच्छी नेता है, उनके सम्मान केलिए हमेशा ऋणि रहूंगा· उत्तर प्रदेश की वर्तमान परिस्थिति में इसके अलावा कोई विकल्प नजर नहीं आ रहा है. लिहाजा मैं अब प्रदेश की भलाई के लिए समाजवादी पार्टी के साथ हूं.”

'