दलित किशोरी को न्याय दिलाने के नाम पर कांग्रेस ने मचाया था बवाल, 12 नेताओं पर मुकदमा दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, अमेठी. अमेठी में अनुसूचित जाति की पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने के नाम पर गुरुवार को शहर में रोड पर धरना प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ा है. कोतवाल ने गुरुवार की देर रात प्रदेश अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष समेत 12 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. थाना क्षेत्र संग्रामपुर के गांव गोवर्धन पुर निवासी अनुसूचित जाति की किशोरी की बेरहमी से पिटाई का वीडियो बीते सोमवार को वायरल हुआ था.
वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलने के तत्काल बाद पुलिस ने किशोरी के पिता को थाने बुलाकर उसकी तहरीर पर पूर्व में जिला बदर रहे सूरज सोनी समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज कर मंगलवार को ही एक आरोपी राहुल सोनी को गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मामले को लेकर ट्वीट किया तो कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ सत्ता पक्ष और प्रशासन हरकत में आ गया.
घटना के बाद हरक़त में आई अमेठी पुलिस ने बुधवार को ही शुभम गुप्ता और सूरज सोनी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी के बावजूद गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की अगुवाई में बड़ी संख्या में कांग्रेसी रामलीला मैदान में एकत्र हुए. यहां से जुलूस की शक्ल में कांग्रेस कार्यकर्ता शहर के गांधी चौक पहुंचे और सड़क पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. पुलिस ने प्रदेश अध्यक्ष सहित कांग्रेसियों को गांधी चौक पर किसी तरह रोका. प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचाया. जहां देर शाम सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
अमेठी में गुरुवार की देर रात कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह की तहरीर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, मो. नईम, सदाशिव यादव, देवेंद्र शुक्ल, सुनीता सिंह, अशोक कुमार मिश्र, अवनीश मिश्र सेनानी, ओम प्रकाश द्विवेदी, विजय पासी, बृजेंद्र सिंह उर्फ लोहा तथा अभिषेक सिंह उर्फ शुभम समेत कुछ अज्ञात के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, 341 आईपीसी व महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.