Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में 102 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, जानें रसोई गैस सिलेंडर का रेट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मासिक रेट रिवीजन के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में इस माह भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि कॉमर्शियल सिलेंडर (19किलो) 102.50 रुपये सस्ता हो गया है। नव वर्ष के पहले दिन तेल कम्पनियों ने उपभोगताओं को राहत दी है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम लगातार चौथे माह भी स्थिर हैं। 

इस माह घरेलू उपभोगताओं को सिलेंडर के लिए 937.50 रुपये ही चुकाने पड़ेंगे। अक्टूबर 2021 से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। वहीं इस माह 102 रुपए घटने के बाद भी कॉमर्शियल सिलेंडर पर अक्टूबर से अब तक 265 रुपए का इजाफा हो चुका है। बीते माह 2193.50 रुपए वाला कॉमर्शियल सिलेंडर कारोबारियों को अब 2091 रुपये का पड़ेगा।

सिलेंडर की नई दरें 

घरेलू (14.2 किलो) -  937. 50 रुपये

कॉमर्शियल ( 19 किलो) - 2091 रुपये

छोटू (05 किलो) - 344.50 रुपये 


'