स्वामी प्रसाद मौर्य भूटान के काउंसलर और दारा सिंह युगांडा के राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं - राजू श्रीवास्तव
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से पहले पार्टियों में भगदड़ मची हुई है। भारतीय जनता पार्टी से स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य सपा में शमिल भी हो गए हैं।
इसी बीच, हास्य कलाकार और भाजपा नेता राजू श्रीवास्तव ने एक वीडियो के माध्यम से स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा सिंह पर तगड़ा व्यंग्य किया है। राजू श्रीवास्तव ने कहा कि अखिलेश यादव स्वामी प्रसाद को भूटान का काउंसलर और दारा सिंह चौहान को युगांडा के राष्ट्रपति बनाने जा रहे हैं। यही नहीं, राजू श्रीवास्तव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उदित राज और शत्रुध्न सिन्हा पर भी तंज कसा है।
बोले, ये नेता भी बीजेपी छोड़ने के बाद से बहुत सफल हैं। उन्होंने कहा, उदित राज अमेरिका के राष्ट्रपति हैं और शत्रुध्न सिन्हा बेल्जियम के प्रधानमंत्री हैं। राजू श्रीवास्तव के बयान के बाद सपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। यूपी में सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा।