पहली सरकार में कैराना की तरह होता था पलायन, हमने रोका: सीएम योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ/बिजनौर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहली सरकार में व्यापारी कैराना की तरह पलायन करते थे। हर तीसरे दिन दंगे होते थे हमारी सरकार ने व्यापारियों को सुरक्षा एवं भयमुक्त शासन देकर इस पर रोक लगाई है। उक्त विचार योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर जनपद के दौरे पर प्रभावी मतदाता संवाद में कही। तीनों ही स्थानों पर व्यापारी एवं महिला सुरक्षा, अपराध आदि को लेकर पूर्व की सपा सरकार को घेरा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को बिजनौर, नजीबाबाद और धामपुर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। तीनों ही स्थानों पर प्रभावी मतदाता संवाद आयोजित किए गए। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में हर तीसरे दिन दंगा होता था। सपा सरकार की संवेदनाए हमेशा आतंकवादियों के साथ होती थी। नजीबाबाद में आयोजित संवाद में उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर हमला करने वाले आतंकियों के मुकदमें वापस लेने का काम किया और 2017 में जब भाजपा सरकार आई तो सभी को सुरक्षा एवं भयमुक्त शासन देने के साथ ही किसानों व गरीबों के लिए काम किया है। बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों कोसरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया है।
अब सुरक्षित महसूस करती हैं बहन-बेटियां
सीएम ने कहा कि प्रदेश की जनता राष्ट्रवाद व विकास के मुद्दे पर मतदान करेगी। भाजपा सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित महसूस करती हैं, जबकि पहली सरकारी घर से निकलने से भी डरती थीं। भाजपा ने छेड़छाड़ करने वाले अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की। सपा सरकार की संवेदनायें दंगाई, अपराधी, माफिया व आतंकियों साथ रहती थीं, इसलिए उनके मुकदमे वापस ले लिए जाते थे। वहीं भाजपा सरकार में अपराधियों-माफिया के घर पर बुलडोजर चलाए जाते हैं। भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार किसानों का एक लाख का कर्ज माफ किया। अवैध बूचड़खाने बंद कराए, चीनी मिलों का उद्धार किया।
कोविड प्रबंधन को सफल बता विस्तार से समझाया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर जिला अस्पताल में कोविड प्रबंधन का निरीक्षण करने के साथ ही देश प्रदेश में कोविड प्रबंधन को सफल बताते हुए विस्तार से समझाया है। उन्होंने प्रदेश में 98 फीसदी वैक्सीनेशन डोज उपलब्ध कराई गई। वैक्सीनेशन के चलते ही तीसरी लहर पर नियंत्रण किया गया है। आक्सीजन की क्राइसिस दूर करने के लिए 558 आक्सीजन प्लांट बनाए गए। जिनमें बिजनौर में चार प्लांट है।