अखिलेश यादव के फ्री बिजली वाले बयान पर CM योगी का तंज, बोले-मुफ्त तो छोड़ो पहले बिजली तो देते
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. यूपी चुनाव से पहले योजनाओं की सौगात देने रामपुर पहुंचे सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, मैं बबुआ को यह कहते हुए सुना कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वे मुफ्त बिजली देंगे। जब वे सत्ता में थे तो उन्हें पहले बिजली देनी चाहिए थी, मुफ्त देने की तो बात ही नहीं। सीएम योगी ने भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, कि 2017 के बाद से यूपी में कानून का राज हो गया है। गुंडे-माफिया प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। उन्होंने आगे कहा, अगर किसी ने किसी व्यापारी, गरीब या सरकार की जमीन पर अवैध कब्जा किया है तो यूपी सरकार ने उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की है।
माफियाओं को चेतावनी देते हुए योगी ने कहा, अगर किसी ने भी फिर से ऐसा किया है तो जमीन उसके मूल मालिक को वापस कर दी जाए। नहीं तो सरकार बुलडोजर चलाने में भी कतई नहीं हिचकेगी। इससे पहले भी सरकार ने कई माफियाओं के घर पर बुलडोजर चलवाया है। आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में लोगों को फ्री बिजली का प्रलोभन दिया था। उन्होंने कहा था कि, यूपी में अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ़्त दी जाएगी। इसके साथ में किसानों की पूरी सिंचाई भी मुफ़्त होगी।
सीएम योगी ने रामपुर को 95.56 करोड़ की दी सौगात
शनिवार को रामपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 95.56 करोड़ की सौगात दी। फिजिकल कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने करीब 5.99 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अलावा 89.57 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। मंच से लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने यूपी सरकार की तमाम उपब्धियां भी गिनाईं साथ ही आगामी योजनाओं के बारे में भी जनता से जुड़ने की अपील की।
#WATCH | "I heard 'Babua' (SP chief Akhilesh Yadav) saying that if his party comes to power, they'll give free electricity. They should have given electricity in the first place when they were in power, let alone giving it free," said Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in Rampur pic.twitter.com/mgFUFMH87D
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 1, 2022
इन परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण
सैदनगर में राजकीय इंटरकालेज मानकपुर बंजरिया मे कंप्यूटर लैब,सैदनगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कंप्यूटर लैब,चकिया हयातनगर में चकिया संपर्क मार्ग समेत अन्य दस निर्माण कार्य।
इनका किया शिलान्यास
रामपुर नगर पालिका क्षेत्र में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट, रठौंडा मंदिर के सुंदीरकरण का शिलान्यास,पटवाई मिलक मार्ग का चौडीकरण, राजकीय इंटर कालेज कल्याणपुर, इनायतपुर, बिचपुरी, मधुपुरी का शिलान्यास किया।