Today Breaking News

युवा बनेंगे स्मार्ट: बनारस के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बोले प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब जानते हैं कि 2014 में मोदी ने डिजिटल इंडिया की बात की थी, तमाम योजनाओं की शुरुआत की थी। आज भारत युवाओं का देश है। उत्तर प्रदेश सबसे बड़ा युवा राज्य है। भारत आज दुनिया में ताकत के रूप में उभरा है। आज सभी को मिलकर इसे ताकत देना होगा। 

अमेरिका में कोविड के दौरान सर्वाधिक मरे। भारत का कोविड प्रबंधन सबसे अच्छा रहा। बहुत छात्र कोविड के दौरान ऑनलाइन अध्य्यन में बहुत दिक्कत हुई थी। एक करोड़ लोगों को टैबलेट व स्मार्टफोन देने का लक्ष्य है। काशी में 90 हजार छात्रों को स्मार्ट फोन, टैबलेट दिया जाना है। इसमें आपको आधुनिक सुविधा मिलेगी। सभी बच्चों को सुविधा देंगे। इससे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए भी जोड़ा जा रहा है। जेईई समेत अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए अभ्युदय कोचिंग प्रारंभ है। 

स्मार्ट युवा बनाना है। इस फोन व टैब में आपको बहुत सुविधाएं मिलेंगी। काशी आज अध्यात्म, सस्कृति को धारण करते हुए नवीनता धारण कर रहा है। कांग्रेस का सेक्युलरिज्म भारत के संवैधानिक व्यवस्था का विरोध करना है। पीएम के पास एक दृष्टि है। काशी विश्वनाथधाम भी उसी दृष्टि की देन है। प्रधानमंत्री ने सकरात्मक सोच को प्रबल बनाया है। नमामि गंगे के तहत पिछले सात वर्ष में गंगा के स्वच्छ होते काशी ने देखा है। आज गंगा का पानी स्नान ही नहीं आचमन के भी योग्य है। पंजाब में कांग्रेस शासित सरकार ने प्रधानमंत्री के प्रति साजिश की थी। कांग्रेस के इस विघटन पूर्ण नीति का विरोध होना चाहिए। कभी स्वीकार्य नही होना चाहिए।

पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि आज प्रदेश गौरव की अनुभूति कर रहा है। आज प्रदेश हर क्षेत्र में अव्वल है। इसी कड़ी में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने कहा कि काशी के एक लाख युवाओ को स्मार्टफोन, टैबलेट दिया जा रहा है। कोविड के दौरान बाहर जाकर फंसे छात्र को देख मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि प्रदेश में हम सभी सुविधा छात्रों को देंगे। आज वह पूरा होते दिख रहा है। आज प्रतिभाओ का सम्मन हो रहा है। पहले की सरकार सिर्फ सैफई के लिए नौकरी की व्यवस्था करती थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, सिगरा में छात्रों को स्मार्ट फोन देने के साथ ही कोविड प्रबंधन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रोटोकाल के मुताबिक मुख्यमंत्री राजकीय हेलीकाप्टर पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरे। छात्रों को  स्मार्ट फोन वितरण करने के बाद कोविड से बचाव के लिए जिले में अब तक हुई तैयारी की अधिकारियों व चिकित्सकों के साथ समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री कोविड कंट्रोल सेंटर जाएंगे। वहां निगरानी व सर्विलांस समेत कोरोना प्रबंधन की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। स्थानीय चिकित्सा विभाग व प्रशासन के साथ ही बीएचयू अस्पताल प्रशासन से भी तैयारियां जानेंगे। मुख्यमंत्री श्रीकाशी विश्वनाथ धाम जाएंगे। वहां प्रेस वार्ता भी करेंगे।

एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का बीजेपी के नेताओं ने किया गया स्वागत

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को हेलीकॉप्टर से दोपहर बाद 3:10 बजे पहुंचे,एयरपोर्ट पर नेताओ के स्वागत के बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री के आगमन पूर्व जिले के आला अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही।मुख्यमंत्री का एयरपोर्ट के एप्रन पर अगवानी करने वालों में मुख्यरूप से मंत्री नीलकंठ तिवारी, विधायक डॉ अवधेश सिंह, महामंडलेश्वर सतुआ बाबा, विधायक सुशील सिंह,प्रोटोकॉल प्रभारी शैलेश पांडेय, सहित बीजेपी के नेता मौजूद रहे।

'