Today Breaking News

हमने यूपी को दंगा मुक्त किया, हिंदू का घर जलेगा तो मुसलमान का सुरक्षित कैसे रहेगा- सीएम योगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक मिडिया संस्थान से बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर प्रहार करते हुए कहा है कि सपा सरकार में दंगों की आग में प्रदेश जल रहा था आज हम कह सकते हैं कि हमने प्रदेश को दंगा मुक्त किया है. सीएम ने आगे कहा कि जब दंगे होते हैं तो हर मजहब और पंथ के लोग प्रभावित होते हैं. 

अगर हिन्दू का घर जलेगा तो मुसलमान का घर सुरक्षित थोड़े ही रहेगा और हिन्दू सुरक्षित रहेगा तो मुसलमान भी सुरक्षित रहेगा. हिन्दू का घर सुरक्षित होगा तो मुस्लिम का घर भी सुरक्षित रहेगा. सीएम योगी ने यह दावा किया कि हमने पांच साल में कोई दंगा नहीं होने दिया.

अयोध्या-काशी के बाद मथुरा के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि अपने अतीत के गौरव का पुनर्स्थापना का एक अभियान चलाया जा रहा है. हम भारत और भारतीयता पर गौरव की अनभूति कर सकें, उसका यह एक हिस्सा है. हम मथुरा भी बनाएंगे. राम मंदिर का हवाला देते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग बोलते थे कि फैसला आएगा तो खून की नदियां बहेंगी. उन लोगों ने देखा कि हमने कैसा भव्य राममंदिर बनाने की ओर कदम बढ़ा दिया है. राष्ट्रवाद हमारा एजेंडा है. राममंदिर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का हिस्सा है. विश्वनाथ का धाम और कुंभ भी उसी का हिस्सा है. पावन भूमि को दिव्य और भव्य बनाना हमारे राष्ट्रवाद का हिस्सा है.

सीएम योगी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सपने में श्री कृष्ण की बात पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर अखिलेश के सपने में कृष्ण आए होंगे तो कहा होगा कि बेटा अब तू गया काम से, तीन सीट ही तुम्हारे पल्ले आएंगी. बाकि 400 भाजपा को मिल रही हैं. सीएम ने कहा कि भगवान भी देखते हैं कि सच्चा भक्त कौन है. जिनका भगवान राम और कृष्ण पर विश्वास ही नहीं था वो आज किस मुंह से राम और कृष्ण का नाम ले रहे हैं.

'