कोरोना पॉजिटिव होने पर मिलेगी 7 दिन की छुट्टी, नहीं कटेगा वेतन - CM योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बीच में कोरोना वायरस संक्रमण ने भी गति पकड़ ली है. प्रदेश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है. नई गाइडलाइन के मुताबिक प्राइवेट सेक्टर में काम कर कर्मचारी को अगर कोविड हो जाता है, तो उसे कम से कम 7 दिनों तक छुट्टी दी जाए. साथ ही इसमें कर्मचारी की सैलरी नहीं काटी जाएगी. इसके साथ ही सरकारी और निजी दफ्तरों में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में टीम-9 के साथ बैठक की है. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 की रोकथाम संबंधी एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब आवश्यक सेवाओं को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में एक समय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाने की व्यवस्था लागू की जाए और आवश्यकतानुसार घर से काम करने की संस्कृति को प्रोत्साहित किया जाए.
सात दिन की मिलेगी छुट्टी
उन्होंने ये भी आदेश दिया कि निजी क्षेत्र के कार्यालयों में सेवारत कोई कर्मचारी यदि संक्रमित पाया जाता है, तो उसे न्यूनतम सात दिनों के वेतन सहित अवकाश दिया जाए. सभी कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य रूप से हो और जांच के बिना किसी को प्रवेश न दिया जाए.
डॉक्टरों से ऑनलाइन समय लेने को प्रोत्साहित करने को कहा
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि सभी सरकारी और निजी अस्पतालों के ओपीडी में चिकित्सकों से मिलने के लिए ऑनलाइन समय लेने को प्रोत्साहित किया जाए. विशेष परिस्थिति में ही मरीज अस्पताल आएं. मरीजों को डिजिटल माध्यम से चिकित्सक का परामर्श लेने की सुविधा का विकल्प दिया जाना चाहिए.
टीकाकरण कार्य को और तेज करने की जरूरत
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत टीकाकरण कार्य को और तेज करने की जरूरत है. इस क्रम में घोषित निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार चरणबद्ध रूप से जनपदों को चिह्नित करते हुए 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य तय किया जाए. मतदान तिथि के 10 दिवस पूर्व तक संबंधित जनपद के हर एक नागरिक का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए.
33,946 एक्टिव केस
यूपी में वर्तमान में एक्टिव केस की कुल संख्या 33,946 है, इनमें 33,563 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। बहुत कम संख्या में लोगों को अस्पताल की जरूरत पड़ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह वैरिएंट पूर्व के वैरिएंट्स की तुलना में बहुत कम नुकसानदेह है। वैक्सीन कवर ले चुके स्वस्थ-सामान्य व्यक्ति के लिए यह बड़ा खतरा नहीं है। कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में अनुपालन जरूरी है। घबराने की नहीं, सावधानी और सतर्कता की जरूरत है।
24 घंटे में 8334 नए संक्रमित
प्रदेश में बीते 24 घंटों में हुई 02 लाख 01 हजार 465 सैम्पल की जांच में कुल 8334 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 335 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. लोगों को मास्क पहनने, टीकाकवर लेने और सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए प्रेरित किया जाए। बचाव का यह सर्वोत्तम प्राथमिक उपाय है.