Today Breaking News

योगी सरकार UPTET परीक्षार्थियों को देगी 22 से 24 जनवरी तक मुफ्त बस सुविधा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली है. जिसे ध्यान में रखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षार्थियों को बड़ी सहूलियत दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी प्रदेश परिवहन निगम के बसों में मुफ्त यात्रा कर पाएंगे. परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखा कर परिवहन निगम के बसों में परीक्षा से 1 दिन पहले से 3 दिनों तक सफर कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक 22 से 24 जनवरी तक सभी अभ्यर्थियों के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी.

वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है," परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को मुफ्त आवागमन की सुविधा मिलेगी. एक से दूसरे जिले में जाने के लिए परिवहन विभाग और जिले के अंदर शहर में सिटी बसों की सुविधा नगर विकास विभाग उपलब्ध कराएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की पांच से छह प्रतियां डाउनलोड करना चाहिए, मांगे जाने पर एक प्रति स्वहस्ताक्षरित करके परिचालक को देना होगा.इसमें जाने व आने के लिए अप व डाउन ट्रिप का भी उल्लेख किया जाएगा."

यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली का एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा. इसमें प्रारंभिक स्तर के 12.91 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी एग्जाम देंगे. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इसमें उच्च प्राथमिक स्तर के 8.73 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. यूपीटीईटी का रिजल्ट फरवरी 2022 में आने की संभावना है.

बता दें कि 23 जनवरी को यूपी टीईटी परीक्षा के बाद 27 जनवरी को अंतरिम उत्तर कुंजी जारी कर दी जाएगी. जिसपर उम्मीदवार 1 फरवरी 2022 अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते है. इसके बाद 23 फरवरी 2022 को अंतिम आंसर की जारी की जाएगी और उम्मीद जताई जा रही है कि 25 फरवरी 2022 को यूपी टीईटी का परिणाम जारी कर दिया जाएगा. मालूम हो कि 28 नवंबर को यूपी टीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी. जो पेपर लीक होने के बाद रद्द कर दी गई थी.

मालूम हो कि हाल ही में सीएम योगी ने अधिकारियों और जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए हिदायत दी है कि ऐसे किसी भी संस्थान जो संदिग्ध हैं वहां परीक्षा केंद्र ना बनाएं.

 
 '