2017 के संकल्प पत्र के एक-एक वादे को किया पूरा - CM योगी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गाजियाबाद के मोहन नगर में एक पार्टी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। भाजपा के प्रभावी मतदाता संवाद विधानसभा कार्यक्रम में प्रबुद्ध लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2017 के संकल्प पत्र के एक-एक वादे को पूरा किया है। यहां हालांकि पार्टी कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।
गाजियाबाद के मोहन नगर में कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभावी मतदाता संवाद विधानसभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अन्य दलों ने भी प्रत्याशियों की सूची जारी की है। वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आई थी।
सीएम योगी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रदेश की जनता ने भाजपा को 2017 में अपना वोट दिया था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 से पहले जो संकल्प पत्र जनता को दिया था उसमें जो कुछ भी वायदे किए थे, उन सभी वायदों को सरकार ने बखूबी निभाया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के चुनाव में संकल्प पत्र के आधार पर एक-एक वादे को पूरा किया है।
कोरोना काल में प्रधानमंत्री के कार्य को पूरी दुनिया ने सराहा
सीएम योगी ने कहा कि अभी देश और विदेश में कोरोना महामारी सबसे बड़ी बीमारी है। कोरोना काल के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो भी कार्य किए हैं, वह पूरी दुनिया के लिए मॉडल बने हैं। पूरी दुनिया ने प्रधानमंत्री के कार्य को सराहा है। उन्होंने कहा कि भारत की अमेरिका से तुलना करें तो भारत की आबादी सबसे ज्यादा है। मगर अमेरिका के पास तमाम प्रबंधन होने के बावजूद वहां पर भारत से तीन गुना ज्यादा मौतें हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में जहां तमाम राजनीतिक दल लैपटॉप और ट्विटर पर सक्रिय थे उस दौरान प्रधानमंत्री ने लैब में जाकर वैक्सीन बनवाने का काम किया था। देश के अंदर कोरोनावायरस एक मॉडल के रूप में लिया गया, जिसमें वैक्सीन के साथ-साथ राशन और लोगों का इलाज भी फ्री किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने हर एक व्यक्ति के साथ खड़े रहकर उसका विश्वास जीता।
सपा, बसपा और कांग्रेस पर किया हमला
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसपा, सपा और कांग्रेस पर बरसे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी राजनीतिक दल गायब थे। मगर केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और भाजपा संगठन ने जमीन पर जाकर काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 में आने के बाद हमने पहला संकल्प- बूचड़खाना को बंद करने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले गाजियाबाद में हज हाउस बनता था। हमारी सरकार ने कैलाश मानसरोवर भवन बनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार हर घर योजना ला रही है। इसमें सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने खोड़ा नगर पालिका और मोहन नगर जोन के लिए गंगाजल लाने का भी वादा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खोड़ा पालिका और मोहन नगर में हमारी ही सरकार गंगाजल लाएगी।
गुलाब की बौछार से किया योगी का स्वागत
राजीव कॉलोनी में जनसंपर्क कार्यक्रम के लिए पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ का स्थानीय लोगों ने गुलाब के फूलों की बौछार कर उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम योगी ने लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की। इससे पहले एक युवक वहां भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करने लगा। इसके बाद पुलिस उसे पकड़कर ले गई। इसके बाद सीएम योगी गाजियाबाद नगर निगम के ऑडिटोरियम पहुंच गए हैं।
जब पुरानी पेंशन रोकी गई थी तो उनके अब्बा जान सीएम थे
सीएम योगी ने कहा कि पहले गरीबों का अन्न बांग्लादेशियों को मिलता था। आज पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है। सरकार ने एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट दिया। फिल्मसिटी के लिए अब मुंबई नहीं, गौतमबुद्ध नगर जाना जाएगा। जो आज कह रहे हैं 300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, उनके समय में बिजली आती ही नहीं थी। लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। ये फ्री बिजली का वादा करने वाले लोग हैं।
अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए सीएम ने कहा कि जब पुरानी पेंशन रोकी गई थी तो उनके अब्बा जान सीएम थे। उस समय चार वर्ष वो मुख्यमंत्री रहे, उसके बाद पांच वर्ष उनके बेटे मुख्यमंत्री रहे, लेकिन तब तक सरकारी कर्मचारियों के पेंशन अकाउंट तक नहीं थे। जब भाजपा सरकार आई तो इसकी जांच की और अब नई पेंशन स्कीम के तहत लाभ मिल रहा है। इसके बाद उनके अकाउंट खुलवाए गए। कोरोना काल में सरकारी कर्मचारी के वेतन में कोई कटौती नहीं की गई।