Today Breaking News

Ghazipur News : मेगा ब्लाक लेकर बदली रेल पटरी, थमा रहा यातायात

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेल पटरियों के चटकने के कारण ट्रैक को बदलने का कार्य किया गया। इसके चलते दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। रेल पथ अभियंत्रण विभाग की ओर से गुरुवार को मेगा ब्लाक लेकर इस कार्य को कराया गया। करीब मध्याह्न 12:00 बजे तक चले ब्लाक के कारण दो पैसेंजर ट्रेनें विलंब से पहुंची।

मालूम हो कि बुधवार की रात देहवल गांव के पास रेल पटरी चटक गयी थी। यह संयोग रहा कि उस समय कोई ट्रेन नहीं आयी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इसे देखते हुए चटकी रेल पटरी को बदलने का कार्य कराया गया। अभियंत्रण विभाग की ओर से सुबह 10:00 से देहवल गांव के समीप पटरी को बदलने का कार्य किया गया। 

इस बीच अप में पटना-बनारस मेमो पैसेंजर व पटना-पीडिडियू पैसेंजर ट्रेन अपनी नीयत समय से घंटों विलंब से पहुंची। जहां इस ट्रेन के यात्री को परेशानी उठानी पड़ी। मेगा ब्लाक के कारण ट्रेन के लेट को देखते हुए जीआरपी के जवान स्टेशन पर भ्रमण करते रहे। वहीं मध्याह्न 12:00 बजे जब काशन समाप्त हुआ, तब ट्रेनों का परिचालन शुरू हो सका। इस संबंध में रेल पथ निरीक्षक अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि अप में देहवल गांव के पास रेल पटरी बदलने का कार्य कराया गया है। इसके चलते दो घंटे का मेगा ब्लाक लिया गया था। पटरी बदलने के बाद परिचालन शुरू करा दिया गया है।

'