Today Breaking News

गाजीपुर में केंद्रीय सुरक्षा बल व स्थानीय पुलिस ने किया रूट मार्च - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के गांवों में शुक्रवार को केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस ने रूट मार्च किया। सदर उपजिलाधिकारी अनिरूद्ध सिंह व सीओ सिटी ओजस्वी चावला के नेतृत्व में टीम ने करंडा थाना क्षेत्र के मेदनीपुर, मैनपुर, परमेट, बरसड़ा में रूट मार्च किया। ग्रामीणों को चुनाव आयोग के नियमों से अवगत कराया। इसके अलावा सैदपुर में भी पैरामिलिट्री फोर्स के रूट मार्च कर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में सहयोग की अपील की।

सादात पुलिस प्रशासन व आईटीबीपी के सशस्त्र बलों ने क्षेत्र के अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर मार्च कर लोगों में सुरक्षा का विश्वास दिलाते हुए अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। क्षेत्राधिकारी सैदपुर बलिराम व आइटीबीपी के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने स्थानीय नगर सहित क्षेत्र के डोरीयां, आतमपुरछपरा, डढ़वल, प्यारेपुर, इकरा, मखदुमपुर सहित संवेदनशील गांव बड़ागांव, गौरा, कनेरी आदि मतदेथ स्थलों तक जाकर निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। जगह-जगह रुक कर लोगों से संवाद भी किया। साथ ही आश्वासन भी दिया कि मतदान के समय अगर कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी रवींद्र वर्मा और थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव के नेतृत्व में पुलिस फोर्स और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने रूट मार्च निकाला। करीमुद्दीनपुर, लट्ठूडीह, ताजपुर, महेन्द, कामूपुर आदि गांव से होता हुआ मार्च थाना पहुंचा। अधिकारियों ने लोगों को मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न करने की हिदायत दी। उतरवाया बैनर पोस्टर

चुनाव आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के एक सप्ताह बाद भी राजनीतिक दलों के बैनर, पोस्टर दीवालों पर कहीं-कहीं दिखाई दे रहे थे। पुलिस द्वारा आगाह करने के बाद भी राजनीतिक लोग मकर संक्रांति जैसे त्योहारों में भी शुभकामना देने से नहीं चूक रहे थे। ऐसे बैनरों को एसआइ बलवंत यादव ने हमराहियों के साथ दर्जनों बैनर व पोस्टरों को उतरवाया। इन्होंने हिदायत दी कि जो भी राजनीतिक दल के लोग अभी बैनर लगाते मिलेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

'