Today Breaking News

पांच दुकानों का ताला तोड़ नकदी और सामान चोरी - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित विभिन्न पांच दुकानों का शुक्रवार की रात ताला तोड़कर चोर 3500 नकदी और हजारों रुपये के सामान उठा ले गए। शनिवार को घटना की जानकारी होने पर दुकानदारों ने हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी रही।

स्थानीय विकास खंड तिराहे के पास स्थित कस्बा बाजार के मंडी बाजार निवासी मोहम्मद निजाम की लस्सी, पान गुटका और सिगरेट की दुकान में लगे दो तालो को तोड़ चोरों ने हजारों रुपये के गुटका और सिगरेट सहित 3500 रुपये नगदी पर हाथ साफ कर दिया। वहीं नगर पालिका कार्यालय के पास बघरी गांव निवासी कमलेश कुशवाहा के कपड़े की दुकान का ताला चटका कर करीब पांच हजार रुपये का कपड़ा उठा ले गए। लोदीपुर निवासी श्रीविलास राम के बेल्ट, ताला और चश्मा की दुकान के साथ खिजरपुर गांव निवासी जावेद के बेल्ट, चश्मा, टोपी की दुकान का ताला तोड़ हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

हरपुर गांव निवासी सोनू कुमार यादव कि सिगरेट, गुटका, टॉफी आदि की दुकान गंगा पक्का सेतु पर जाने वाले रास्ते में है। उसके दुकान का भी ताला तोड़ कर दुकान में रखा सामान सहित नकदी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। दुकान संचालकों का कहना है कि सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था। जहां ताला नहीं टूटा वहां पल्ला ही तोड़ दिया गया था। दुकानदार स्थिति देख कर परेशान हो गए और कई दुकानों में चोरी की घटना से व्यापारियों सहित लोगों में दहशत व्याप्त है। इस संबंध में कोतवाल संपूर्णानंद राय ने बताया कि सूचना मिली है जांच की जा रही है। जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

 
 '