विवाहिता को मारने-पीटने के मामले में पति समेत छह पर केस - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सुहवल पुलिस ने विवाहिता को मारने-पीटने के मामले में पति समेत छह लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीक़ृत किया है। जहां पुलिस इस मामले में सभी आरोपितों की तलाश में जुट गयी है।
रोहुआं खुर्द थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुआ (बिहार) निवासी मोनिका की शादी वर्ष 2019 में भगीरथपुर निवासी राकेश विश्वकर्मा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल वाले आए दिन दहेज में दो लाख रुपये व बाईक की मांग को लेकर मोनिका को प्रताड़ित करने के साथ ही उसे मारते-पीटत थे। इस मांग को लेकर बेवजह दबाव बनाया जाता रहता था।
विवाहिता ने बताया कि इसे लेकर इनकार करने पर कुछ माह पहले ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया था। मायके पहुंचने पर उसने पूरी बात घर वालों को बतायी। इसे लेकर सुलह-समझौता भी कराया गया था। पर, बीते रविवार को जब वह अपने मायके से ससुराल पहुंची, तो पहले से दरवाजे पर खड़े पति सहित अन्य ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी होने पर ही घर में प्रवेश देने की बात कहकर रोक दिया। इससे इनकार करने पर सभी गाली-गलौज करने लगे।
आपत्ति करने पर आगबबूला हो विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सलील स्वरूप आदर्श ने बताया कि विवाहिता की ओर से दी गयी तहरीर के आधार पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।