जौनपुर में बदलापुर विधायक सहित वाहन स्वामी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. बदलापुर पुलिस ने रात भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र सहित एक वाहन स्वामी पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि रात में जब मैं हमराहियों संग गश्त पर निकले तो देखा कि इंदिरा चौक पर एक सफारी गाड़ी जिसका नंबर यूपी 44 ए एक्स 1100 पर चारों तरफ चुनाव से संबंधित सामग्री पोस्टर के रूप में चस्पा थी। जिसपर भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्र के चुनाव प्रचार के स्लोगन अंकित था।
सफारी को चौक पर घूमा-घूमाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा था तथा गाड़ी में बैठे लोग प्रचार में संलिप्त थे। बताया कि जब वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो चालक तेजगति से लेकर भाग गया। जिसपर विधायक रमेशचंद्र मिश्र सहित वाहन स्वामी गायत्री पत्नी अवधेश कुमार द्विवेदी निवासी शिवाजी नगर, सिविल लाइन कोतवाली नगर जनपद सुल्तानपुर पर धारा 144 के साथ साथ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।
उधर, क्षेत्रीय जनों की मानें तो जब विधायक का प्रचार वाहन इंदिरा चौक पर प्रचार कर रहा था तो किसी ने फोटो खींचकर चुनाव आयोग को ट्वीट कर दिया था। जिसका परिणाम रहा कि पुलिस मौके पर पहुंचकर केस दर्ज करने को मजबूर हुई। फिलहाल जो भी हो सत्ता पक्ष के विधायक पर केस दर्ज होने की खबर को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
पूर्व में भी दर्ज हो चुका है मुकदमा : जौनपुर जिले में यह आचार संहिता का तीसरा बड़ा मामला है। इससे पूर्व सपा नेता लकी यादव और एक बसपा नेता पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला जौनपुर में दर्ज किया जा चुका है। वहीं इस मामले के संदर्भ में विधान सभा चुनाव के दौरान जिले में आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की कड़ी निगरानी प्रशासन की ओर से होने की जानकारी दी गई है।