Today Breaking News

बक्सर जुड़ेगा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से, गंगा नदी पर तेजी से बनाया जा रहा नया पुल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, पटना. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से बक्सर को जोड़ा जाएगा। पूर्व निर्धारित प्रारूप के तहत इसका निर्माण कार्य भी चल रह है। इसके लिए बक्सर और हैदरिया के बीच गंगा नदी पर नया पुल बनवाया जा रहा है। इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। 

केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर को पूर्वांचल से जोड़ने वाले नए पुल के निर्माण की समीक्षा की। मंत्री ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) और एसजेवीएन के अधिकारियों के साथ बैठक कर गंगा नदी पर जल्द नया पुल बनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा पुराने पुल का जीर्णोद्धार कार्य भी जल्द पूरा कराने को कहा है। मंत्री ने बक्सर-वाराणसी और बक्सर-पटना फोरलेन के निर्माण कार्य भी समीक्षा की। 

अश्विनी चौबे ने कहा कि बक्सर-पटना फोरलेन को हर हाल में 2022 के अंत तक चालू किया जाना है। साथ ही चौसा पावर प्लांट के पहली और दूसरी यूनिट के जल्द चालू करने का निर्देश दिया। बता दें पूर्वांचल एक्सप्रेस से बक्सर के जुड़ने से बक्सर के अलावा कई जिलों को सीधा लाभ होगा। बक्सर के लोग आसानी से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से दिल्ली से जा सकेंगे। 

वहीं, राजधानी पटना के लोग भी छपरा, गोपालगंज और बक्सर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस पकड़कर आसानी से दिल्ली जा सकेंगे। यह मार्ग कार सवारों के लिए बेहद सुगम हो जाएगा। फिलहाल पटना से दिल्ली का सड़क मार्ग काफी लंबा है। वहीं, बक्सर का पूर्वांचल एक्सप्रेस से जुड़ने के बाद पटना और गोपालगंज वालों का कम से कम 50-70 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी।

तिलाबे नदी पर नहीं बन सका डायवर्सन

तिलावे नदी पर अब तक डायवर्सन का निर्माण नहीं हो सका है। पिछले आठ महीने से डायवर्सन का निर्माण कार्य रुका है। इस कारण लोगों को आवागमन में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे आक्रोशित लोगों और व्यापारियों ने कई बार प्रदर्शन भी किया है। यह मार्ग सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के अधीन आता है। डायवर्सन ध्वस्त होने के कारण मनौरी चौक के व्यापारियों का धंध चौपट हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि नदी पर डायवर्सन बनाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों से मिले, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

'