गाजीपुर जिले के 21 केंद्रों पर आज से लगेगी बुस्टर डोज, 34 मिले कोरोना पॉजिटिव - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों और साठ वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आज यानि दस जनवरी से कोरोना टीके की बुस्टर डोज 21 केंद्रों पर लगाई जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अब तक 18 वर्ष से 60 वर्ष के 3522200 को टीका लग चुका है। इसमें 2348617 लोग पहली और 1173583 लोग दूसरी डोज लगवा कर सुरक्षित हो चुके हैं। 68 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है।
कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता और संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से हो रहे बढ़ाव के अलावा मौत के आंकड़ों ने गति पकड़ ली थी। ऐसे में वैक्सीनेशन, दवा वितरण एवं जांच का सहारा लेकर संक्रमण दर को कम किया गया था। इधर कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की सुविधा बढ़ानी शुरू कर दी थी। वहीं डॉक्टरों की शिफ्टवार ड्यूटी और दवाओं की उपलब्धता को लेकर भी तैयारियां पूरी कर ली थी।
इसके अलावा पूर्वाभ्यास कर तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की गई थी। इधर संक्रमण के बढ़ते दर को देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 साल से ऊपर के लोगों को बूस्टर डोज लगाने का निर्देश दिया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित ऐसे लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाएगा। बूस्टर डोज में वही वैक्सीन लगेगा, जिस वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज नौ माह पूर्व लगवाया था। इस संबंध में महामारी नोडल एवं एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि 68 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बूस्टर डोज के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है।
अब तक 33505 किशोरों को लगा पहला डोज
गाजीपुर। अब तक जिले के 33505 किशोरों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। रविवार को 2352 किशोरों को टीका लगाया गया। महात्मा ज्योतिराव फुले पब्लिक स्कूल जगदीशपुर परिसर में 15 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वाले स्कूल के 363 छात्रों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुशवाहा मौजूद रहे। करीमुद्दीनपुर संवाददाता के अनुसार डालिम्स सनबीम स्कूल गांधीनगर में भी छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया।
जिले में 34 मिले कोरोना पॉजिटिव
गाजीपुर जिले में रविवार को 34 कोरोना पॉजिटिव मिले। ऐसे में सक्रिय मरीजों की संख्या 119 पहुंच गई है। इसमें चार संक्रमित मरीज अन्य जनपद के अस्पताल में भर्ती हैं। जबकि बीएचयू में चार मरीज भर्ती होकर उपचार करा रहे हैं। जबकि 111 कोरोना संक्रमित मरीज को होम आईसोलेट किया गया है। सेवराई संवाददाता के अनुसार सामुदायिक केन्द्र भदौरा के मेडिकल आफिसर का कोरोना एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आया। अन्य स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. धनंजय आनंद ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र के एक स्वस्थ चिकित्सक की एंटीजन रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है,जिन्हें होम आइसोलेट किया गया है।