Today Breaking News

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस रद, मगध एक्सप्रेस 8 घंटे देर से पहुंची, यात्रियों की मुश्किलें बढ़ी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोहरे का असर डीडीयू-पटना रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों पर दिखने लगा है। कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के विलंबित या रद होने के कारण रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविवार को दिलदारनगर स्टेशन सहित गहमर, भदौरा स्टेशन पर रुकने वाली मेल एक्सप्रेस व मेमों ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची, जिससे यात्रियों को ठंड में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अप व डाउन लाइन की ब्रह्मपुत्र मेल रद कर दी गई तो पटना वाराणसी मेमों पैसेंजर साढ़े चार घंटे देरी से पहुंची।

दिलदारनगर स्टेशन पर अप लाइन में फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन के सुबह 9:23 बजे जाने के बाद 7 घंटा 23 मिनट बाद दोपहर दो बजे पटना वाराणसी मेमों पैजेंजर ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने राहत की सांस ली। ठंड में ट्रेन के इंतजार पर प्लेटफार्म पर बैठे यात्री परेशान हो गए थे। इसके अलावा अमृतसर मेल डेढ़ घंटा, विभूति एक्सप्रेस, फरक्का एक घंटा देरी से पहुंची। 

वहीं डाउन में सुबह 9:26 बजे डीडीयू - पटना मेमों ट्रेन जाने के बाद पांच घंटा बाद शाम 4:30 बजे मेमों पैसेंजर ट्रेन पहुंची। पैसेंजर ट्रेनों के विलंब होने से लोकल स्टेशन दिलदारनगर, दरौली, उसिया, करहिया, गहमर, बारा, भदौरा, बक्सर जाने व आने वाले यात्रियों को परेशानी हुई। वहीं श्रमजीवी एक्सप्रेस डेढ़, संघमित्रा ढाई, गुहावटी व भागलपुर एक्सप्रेस तीन, मगध एक्सप्रेस 8, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस तीन घंटा देरी से पहुंची। दिलदारनागर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि कोहरा के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें घंटों देरी से पहुंची।

'