Today Breaking News

21 हजार वयस्क और 683 फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना की तीसरी लहर में गाजीपुर में टीकाकरण की रफ्तार अचानक बढ़ गई है। किशोर को पहली डोज, वयस्को को पहली व दूसरी डोज के साथ हीं सर्तकता (बूस्टर) डोज भी दी जा रही है। सोमवार को 21 हजार 64 वयस्क, किशोर 3697 व 683 फ्रंटलाइन वर्करों ने बूस्टर डोज लगवायी है। विभागीय आंकडो के अनुसार अबतक 42 लाख 47 हजार 579 लोगो ने टीका लगवाया है। इसमें 26 लाख 79 हजार 876 लोगों ने पहली डोज व 15 लाख 75 हजार 298 लोगों दूसरी डोज ले चुके है।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को को लेकर टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी गई है। सीएचसी, पीएचसी सहित गांवों में कैंप लगाकर कोरोनारोधी टीका लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी डोज नहीं लेने वाले लोगों के घर-घर जाकर दस्तक अभियान के तहत वैक्सीन लगायी जा रहीं है। 

पहली,दूसरी डोज के साथ ही सतर्कता (बूस्टर )डोज दी जा रही है। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर स्तर पर पहल की जा रही है। इसी कड़ी में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाते हुए लाभार्थियों तक टीका की हर डोज पहुंचाई जा रही है। अधिक से अधिक लोग टीका से लाभान्वित हो सके इसका प्रयास जारी है।

'