Today Breaking News

जब से मैं अखिलेश के साथ आया हूं, मोदी और योगी की नींद हराम हो गई है - ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. झूठ बोलकर सरकार चलाने का समय समाप्त होने जा रहा है। पानी नाक से ऊपर हो गया है। जनता सब समझ रही है। सपा और सुभासपा के गठबंधन से प्रदेश से भाजपा की विदाई तय है। ये बातें सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बृहस्पतिवार को कासिमाबाद स्थित पानी टंकी के सामने आयोजित सुभासपा के कार्यकर्ता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता के बीच कहा था कि देश नहीं बिकने दूंगा। आज रेलवे, एयर इंडिया, भारत पेट्रोलियम, हवाई अड्डे, बीएसएनएल आदि बेचकर साबित कर दिया कि मैं जो कहता हूं करता नहीं हूं। कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का नारा दिया था। उसी अच्छे दिन को समझकर मैं भी भाजपा के साथ चला गया था लेकिन जब अंदर गया तो पता चला कि यहां तो सब एक से बढ़कर एक झूठ है। चार सौ का गैस सिलिंडर एक हजार का हो गया है। 60 का पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हो गया है। 100 रुपये का सरसों का तेल दो सौ से ऊपर बिक रहा है। दाल, खाने-पीने की चीजों से लेकर देश के हर सामान जो गरीब प्रयोग करता है। सबकी कीमतें दो गुनी से तीन गुनी कर दी गई हैं। महंगाई से जनता कराह रही है।

उन्होंने कहा कि जब से मैं अखिलेश के साथ आया हूं, मोदी और योगी की नींद हराम हो गई है। पूरे पूर्वांचल से भाजपा का सफाया है। राजभर ने कहा कि मैं पैसा कमाने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मेरा अखिलेश के साथ गठबंधन इसलिए हुआ है कि एक समान शिक्षा पूरे प्रदेश में लागू हो। जाति के आधार पर जनगणना सरकार बनने के तीन महीने के बाद शुरू हो जाएगी। पुलिसकर्मियों को 250 रुपये प्रतिमाह मोबाइल रिचार्ज भत्ता, तीन हजार रुपये मोटरसाइकिल भत्ता, माताओं बहनों को प्रति माह पेंशन दी जाएगी। इसी प्रकार सिंचाई और बिजली बिल भी माफ होगी। स्नातकोत्तर तक की शिक्षा नि:शुल्क दी जाएगी।

कार्यक्रम को जखनिया विधायक त्रिवेणी राम, पूर्व विधान परिषद सदस्य काशीनाथ यादव, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, जय हिंद सिंह यादव, आशा यादव, फूलमती राजभर, अमरनाथ पासवान, हरेंद्र विश्वकर्मा, सुरेंद्र राजभर, सिंहासन राम, शिव कुमार यादव और संतोष यादव ने संबोधित किया।

राजभर ने बाबा रामदेव को किया याद

सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर कार्यकर्ता सम्मान समारोह में योग गुरु बाबा रामदेव को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव बहुत बोलते थे। उन्होंने जनता को भरोसा दिया था कि मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी तो डीजल-पेट्रोल 30 से 35 रुपये में मिलेंगे। आज कहां हैं बाबा रामदेव। बाबा की तो इस समय चांदी कट रही है क्योंकि उनके सभी सामानों के दाम तीन से चार गुना हो गए हैं।

'