Today Breaking News

'यूपी में सब बा' के बाद भाजपा ने 'यूपी में ई बा' गाना किया रिलीज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों के नाम घोषणा कर रहे हैं. साथ ही पार्टी का मेनिफेस्टो भी जारी कर रहे हैं. लेकिन इस बीच यूपी चुनाव में जो सबसे अलग देखने को मिल रहा है वो है चुनाव को लेकर गाना रिलीज करना. ऐसा गाना जिसमें सरकार की कार्यकाल की उपलब्धियां बताई जा रही है. हाल ही में रवि किशन ने भाजपा के समर्थन में एक गाना रिलीज किया था. अब एक और गाना भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी रिलीज किया गया है. ये गाना उत्तर प्रदेश बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रिलीज किया गया है. जिसमें एक छोटा सा वीडियो भी है.

गाने के बोल कुछ यूं हैं.

यूपी में ई बा...

किसान को 6 हजार बा,

राशन दो-दो बार बा,

महिलाओं को अधिकार बा,

सब गुंडन के बुखार बा,

दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा

इसके साथ ही बीजेपी ने यूपी में दोबारा 'आएगी बीजेपी ही' का नारा दिया है.

नेहा राठौर का यूपी में का बा vs बीजेपी का यूपी में ई बा

मालूम हो कि बिहार में का बा की प्रसिद्ध भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में यूपी में का बा गाना गाया था. जिसके जवाब में रवि किशन ने यूपी में सब बा रिलीज किया था. वहीं अब बीजेपी की ओर से यूपी में ई बा रिलीज किया गया है. माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से एक के बाद एक गाने नेहा राठौर के गाने को जवाब देने के लिए रिलीज किये जा रहे हैं. नेहा राठौर ने अपने गाने में यूपी में बेरोजगारी, हाथरस की घटना और कोरोना काल में गंगा में तैरती लाशों का जिक्र किया. साथ ही लखीमपुर हिंसा में किसानों की हत्‍या का मुद्दा उठाते हुए भी केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा था.

रवि किशन ने भी जारी किया था गाना

हाल ही में गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन ने भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में एक गाना गाया था. 'यूपी में सब बा' नामक गाने में रवि किशन धमाकेदार रैप स्टाइल में हैं. गाने का शानदार टीजर भी रिलीज किया गया था. गाने में रवि किशन उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किये गए कार्यों को गाने के माध्यम से प्रस्तुत करते नजर आये थे. साथ ही वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार का यूपी की जनता के लिए प्रतिबद्धता को भी गाने में बता रहे थे.

रैंप स्टाइल में गाया हुआ रवि किशन का गाना 'UP में सब बा' को लेकर रवि किशन ने कहा था "आप सभी लोगों के बीच लेकर के आ रहा हूँ " विकास और जीत का गीत" जिसमें विश्वास है, भावनाएं है, विचार है, इतिहास है, सपने है. भाजपा और योगी महराज के जोरदार समर्थन के खातिर..!" इस गीत में फर्टिलाइजर, गोरखपुर एम्स, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जैसी उपलब्धियों के साथ माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, गरीबों को राशन जैसी सरकारी योजनाओं का भी जिक्र किया गया है.

'