Today Breaking News

लापरवाही की हद: भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री कोरोना संक्रमित, फिर भी फ्लाइट से गए दिल्ली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री और गोरखपुर क्षेत्र के चुनाव प्रभारी अरविंद मेनन, पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री व भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला व एसपी सिटी सोनम कुमार, एम्स के एमबीबीएस के पांच छात्र सहित 57 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अरविंद मेनन गुरुवार को रजही में आयोजित प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल की बैठक में शामिल हुए थे। भाजपा नेताओं के साथ मंच भी साझा किया था।

कोरोना के हल्के लक्षण मिलने के बाद 50 वर्षीय अरविंद ने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया था। बावजूद इसके, रिपोर्ट का इंतजार नहीं किया। शाम छह बजकर 50 मिनट पर गोरखपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट से नई दिल्ली चले गए। सवाल है कि संक्रमण के बाद भी एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कैसे मिल गया? फ्लाइट में बैठने से पहले भाजपा नेता की जांच क्यों नहीं की गई? अरविंद का पता सांसद कार्यालय दिया गया है।

दूसरी तरफ राष्ट्रीय मंत्री के साथ बैठक करने वाले नेता भी सहमे हैं। सब कोरोना जांच कराना चाहते हैं। इस सिलसिले में भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री अरविंद मेनन का पक्ष नहीं मिल सका है। पक्ष मिलते ही प्रकाशित किया जाएगा। उधर पूर्व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुूक्ला ने सोशल मीडिया पर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब कुछ दिन एकांत में रहेंगे।  

गोरखपुर में कोरोना - एक नजर में

कुल संक्रमितों की संख्या 59588, इसमें 58592 मरीज ठीक हो चुके हैं

पहली व दूसरी लहर में 848 संक्रमितों की मौत

इस समय जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 148

'