भांवरकोल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 11 पशु तस्कर गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई। वध के लिए नाव से बिहार जा रहे 11 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर तैतीस मवेशियों को बरामद किया है।
मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह के निर्देश पर अपराधियों व तस्करों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर नाव के माध्यम से गोवंशों को बिहार लेकर जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस हरकत में आई और गिरफ्तारी के लिए फिरोजपुर के गंगा घाट पर पहुंच गई। पुलिस को देखते ही तस्कर नाव छोड़कर भागने लगे।
इसपर पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया। पुलिस ने तीन नाव पर लदा 33 गोवंश को बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने गोवंश तस्कर फिरोजपुर निवासी जवाहिर सिंह यादव, चकतरफिया निवासी लल्लन सिंह यादव, नसीरपुर निवासी रामपति राजभर, गौसपुर निवासी बृजेश यादव, बीरपुर निवासी मोहन चौधरी, मऊ के पलिया निवासी सुनील पाल, त्रिलोकपुर निवासी हरेन्द्र सिंह यादव, अलावलपुर निवासी शिवकुमार यादव, बीरपुर निवासी बुधराम चौधरी, बीरपुर निवासी पन्तू चौधरी तथा लाल बहादुर चौधरी को गिरफ्तार किया है।