घर बनाने के लिए ये सरकारी बैंक दे रहा 50 लाख रुपये, बस जल्दी करें ये काम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. नए साल पर किसानों के लिए खुशखबरी है. देश का अग्रणी सरकारी बैंकों में से एक बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने किसानों के लिए जबरदस्त सुविधा पेश किया है. बैंक ने किसानों के लिए 'स्टार किसान घर' नाम से खास ऋण योजना लाया है.
इस स्कीम के तहत किसानों के लिए घर बनाने से लेकर घर की मरम्मत तक के लिए कम इंट्रस्ट रेट के साथ लोन मिल जाएगा. बैंक की तरफ से इस ऋण को चुकाने के लिए किसानों को पर्याप्त समय भी दिया जा रहा है.
BOI के ग्राहकों को मिलेगा फायदा
बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को इस खास स्कीम का लाभ मिलेगा. दरअसल BOI की तरफ से इस योजना की शुरुआत केवल उन्हीं के ग्राहकों के लिए है. आइए जानते हैं खास स्कीम के फायदें.
50 लाख रुपये तक की लोन सुविधा
इस खास स्कीम के तहत बैंक ऑफ इंडिया ने जबरदस्त सुविधा दे रहा है. ध्यान रहे कि इस योजना का फायदा कुछ ही किसान उठा सकते हैं. जिन किसानों को अपनी खेती की जमीन पर अपने फार्म हाउस का निर्माण कराना है या फिर अपने करंट हाउस की मरम्मत या नवीकरण कराना है उन्हीं किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
अब किसानों के लिए सपने का घर बनाना बहुत आसान हो गया है. इसमें किसानों को 8.05 फीसदी की ब्याज दर से 1 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. इसे चुकाने के लिए किसानों को 15 साल तक का समय दिया जाएगा.
मरम्मत के लिए मिलेगी 10 लाख
Bank of India के इस योजना का फायदा केवल KCC अकाउंट वाले किसान ही उठा सकते हैं. इस खास योजना के तहत किसानों को नया फार्म हाउस या घर बनवाने के लिए 1 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये की लोन सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, मौजूदा घर में मरम्मत या नवीकरण का काम कराने वाले किसानों को 1 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक की लोन दिया जाएगा.
ITR देने की नहीं पड़ेगी जरूरत
सबसे खास बात ये है कि इस योजना में किसानों को आईटी रिटर्न (IT Return) देने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी. Bank of India के ‘स्टार किसान घर’ ऋण योजना से जुड़ी और ज्यादा डिटेल पाने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इसके अलावा आप नजदीकी BOI ब्रांच विडिट कर सकते हैं या बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 103 1906 पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.