नई दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग पर लगी रोक, रेलवे बोर्ड ने जारी किया मुख्यालयों को आदेश
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों से रेलवे की ओर से नई दिल्ली के लिए पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गई है। रेलवे की ओर से जारी यह आदेश 23 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। इस बाबत रेलवे बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय और मंडल मुख्यालय को आदेश जारी किया है।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर राजधानी दिल्ली के हर तरह के पार्सल की बुकिंग पर फौरी तौर से रोक लगा दी गई है। यह रोक 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक लागू रहेगी। 26 जनवरी के बाद ही नई दिल्ली, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली सराय रोहिल्ला और आदर्श नगर रेलवे स्टेशनों पर पार्सलों की बुकिंग और डिलीवरी हो सकेगी। रेलवे के निर्देशों के मुताबिक इस पाबंदी में लीज्ड एसएलआर, एजीसी और वीपीज भी शामिल होंगे।
दरअसल, गणतंत्र दिवस पर आतंकवादी हमले की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों के निर्देश पर पूरी तरह लीज पर चल रहे डिब्बों के लिए भी दिल्ली क्षेत्र के सभी रेलवे स्टेशनों पर यह पाबंदी लागू रहती है। 23 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक दिल्ली क्षेत्र से गुजरने वाली किसी भी तरह की ट्रेन में ना तो पार्सल की लोडिंग होगी और ना ही अनलोडिंग होगी। खास बात यह है कि दिल्ली क्षेत्र से गुजरने वाली किसी भी ट्रेन में किसी भी तरह का पार्सल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस निर्देश को रेलवे ने पूरे देश में सभी रेलवे स्टेशनों पर पार्सल बुकिंग ऑफिस को जारी किया है।
रेलवे ने जेटीबीएस खोलने की दी अनुमति : संक्रमण काल में बंद जेटीबीएस (जनरल टिकट बुकिंग सेवा) खोलने की रेलवे ने अनुमति प्रदान कर दी है। इस आशय का पत्र मंडल मुख्यालय के जरिए सभी वेंडरों को जारी कर दिया गया है। रेलवे वाणिज्य विभाग के अनुसार जिन गाडियों में अनारक्षित सेवा बहाल है, उनमें जेटीबीएस संचालक पूर्व की भांति जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।