Today Breaking News

अयोध्या में देर रात भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.3 रही तीव्रता, नुकसान की खबर नहीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, अयोध्या. उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार देर रात 12 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी। भूकंप के कारण फिलहाल किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। झटके से घबराकर लोग घरों से बाहर निकल गए।

उतर प्रदेश के अयोध्या में गुरुवार देर रात 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सिसमॉलजी के अनुसार रात 11 बजकर 59 मिनट और 22 सेकेंड पर भूकंप आया। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। सेंटर के अनुसार इसका केंद्र जमीन से 15 किलोमीटर नीचे था। वहीं देर रात कुछ लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घरों से बाहर निकल आए। फिलहाल भूकंप से किसी तरह के जानमाल की जानकारी नहीं मिली है।


'