माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के साथी ने फेसबुक लाइव पर धमकाया, खोज रही पुलिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रापर्टी डीलर मोहम्मद जीशान पर हमले के मुकदमे में नामजद अतीक अहमद के बेटे अली के साथी सह अभियुक्त आरिफ कछौली का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें आरिफ यह कहते हुए धमकी दे रहा है कि जानू तुमने अच्छा नहीं किया। उसे और उसके साथियों को गलत फंसाया गया है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पुलिस ने इस वीडियो को भी जांच में शामिल किया है।
ट्रेन में फरार होते वक्त बनाया है वीडियो
वीडियो की बैकग्राउंड में ट्रेन की आवाज आ रही है, जिससे माना जा रहा है कि वह कहीं भाग रहा है। पुलिस को वीडियो की जांच में पता चला है कि आरिफ कछौली फेसबुक पर लाइव के जरिए मो जीशान को धमकी दे रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि जब पुलिस नामजद अभियुक्तों की तलाश में गिरफ्तारी का दावा कर रही है तो आरिफ फेसबुक पर लाइव कैसे कर रहा है। उधर, पुलिस मामले में फरार चल रहे माफिया अतीक के बेटे अली अहमद के खिलाफ गैरजमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) के लिए पुलिस ने कोर्ट में अर्जी प्रस्तुत की है।
अदालत से आदेश होने के बाद पुलिस अली व अन्य पर कानूनी शिकंजा कसेगी। इसके साथ ही माफिया के गुर्गे इमरान जई की संपत्तियों को भी चिंहित किया जा रहा है। सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी का कहना है कि एनबीडब्ल्यू का आदेश जारी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। गिरफ्तारी के लिए टीम भी लगाई गई है। बीते शुक्रवार को जीशान ने अतीक के बेटे अली समेत अन्य पर पांच करोड़ की रंगदारी न देने पर हमला करने व धमकी देने का आरोप लगाते रिपोर्ट दर्ज कराई थी। करेली पुलिस अब तक केवल दो लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है। जबकि अली समेत कई आरोपित अब तक पकड़ से दूर हैं।