बिना अनुमति अखिलेश यादव का जनेश्वर मिश्र पार्क में हुआ इंटरव्यू, LDA ने बुलाई पुलिस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार शाम जनेश्वर मिश्र पार्क में एक निजी चैनल को इंटरव्यू देने पहुंचे। उनके आने से पहले लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) को इसकी जानकारी हो गई। प्राधिकरण ने न्यूज चैनल को यहां इंटरव्यू न करने को कहा। इसके बावजूद चैनल ने स्थान नहीं बदला।
इस पर एलडीए उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने पुलिस अफसरों को इसकी जानकारी दी। अखिलेश यादव के आने से पहले ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए लेकिन इंटरव्यू नहीं रुका। अब इस मामले में एलडीए ने कार्रवाई के लिए गोमतीनगर विस्तार थाने में तहरीर देने की बात कही है। वहीं पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने कहा कि थाने में अभी तहरीर नहीं दी गई है।
एलडीए ने अनुमति देने से मना कर दिया था
एक न्यूज चैनल को बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का साक्षात्कार करना था। इसके लिए उसने जनेश्वर मिश्र पार्क को चुना था। न्यूज़ चैनल ने एलडीए से अनुमति मांगी थी। प्राधिकरण ने अनुमति देने से साफ मना कर दिया था। न्यूज चैनल से कहा था कि वह यहां की बजाय दूसरी जगह इंटरव्यू कर लें। लेकिन चैनल ने स्थान नहीं बदला।