गोरखपुर से खिचड़ी मेला व माघ मेला के लिए छह जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने को हरी झंडी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. मकर संक्रांति पर्व पर गोरखपुर आवागमन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। लोगों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से बढ़नी और नौतनवा के बीच छह जोड़ी खिचड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है। समय सारिणी भी जारी कर दी है। यह ट्रेनें 13 से 17 जनवरी के बीच चलाई जाएंगी।
गोरखपुर में नेपाल तक से आते हैं श्रद्धालु
मकर संक्रांति पर्व पर महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बस्ती, कुशीनगर, देवरिया आदि जनपदों के अलावा नेपाल से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु गोरखनाथ मंदिर खिचड़ी चढ़ाने पहुंचते हैं। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार माघ मेला के लिए वाराणसी मंडल के गोरखपुर, भटनी और बनारस आदि स्टेशनों से विभिन्न तिथियों में प्रयागराज रामबाग के लिए चार जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसमें 31 जनवरी को गोरखपुर एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। संगम में प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य है। यहां जान लें कि माघ मेला के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचते हैं।
मकर संक्रांति पर्व पर चलने वाली ट्रेनें
05031 गोरखपुर-बढ़नी स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक सुबह 10.50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अपराह्न 02.20 बजे बढ़नी पहुंचेगी।
05032 बढ़नी-गोरखपुर स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक शाम 05.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 08.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05081 गोरखपुर-नौतनवा स्पेशल 14 से 17 जनवरी तक रात 02.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन सुबह 05.25 बजे नौतनवा पहुंचेगी।
05082 नौतनवा-गोरखपुर स्पेशल 13 से 16 जनवरी तक रात 09.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 12.00 बजे छूटकर गोरखपुर पहुंचेगी।
माघ मेला में चलने वाली ट्रेन
05120 गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग स्पेशल 31 जनवरी को शाम 04.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया, भटनी और वाराणसी सहित सभी स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन रात 02.15 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
05119 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर स्पेशल एक फरवरी को सुबह 05.00 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन वाराणसी, मऊ, भटनी और देवरिया होते हुए अपराह्न 02.40 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
मेला स्पेशल ट्रेनों में भी देना होगा न्यूनतम 30 रुपये किराया रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की सौगात तो दे दी है। लेकिन किराये में कोई रियायत नहीं दी है। श्रद्धालुओं को पैसेंजर सवारी गाड़ी ट्रेनों की तरह मेला स्पेशल ट्रेनों में भी एक्सप्रेस का किराया देना होगा। यानी, किसी भी स्टेशन से चलिए न्यूनतम 30 रुपये किराया देना होगा।