Today Breaking News

अनुज ने खोला मालविका के अतीत का दर्दनाक राज, हैवान से हुई थी पहली शादी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अनुपमा सीरियल में मालविका का अतीत सभी के लिए रहस्य बना हुआ है। मालविका की एंट्री होने के बाद से अनुज के अतीत के भी कई राज सामने आ रहे हैं। अब मालविका की जिंदगा का सबसे बड़ा रहस्य जल्द ही न्यू ईयर पार्टी में खुलने वाला है। अनुज अनुपमा के सामने मालविका की पहली शादी का दर्दनाक राज बताएगा।

अनुपमा के आज के एपिसोड में अनुपमा और मालविका ऑफिस की पार्किंग में एक गेम खेलेंगी। अनुज पूछता है कि दोनों क्या कर रहे हैं। इस पर अनुपमा बताती हैं कि जो हारेगा उसे जीतने वाले की बात माननी होगी। अनुपमा गेम जीत जाती है और मालविका से न्यू ईयर पार्टी में आने का वादा लेती है। अनुपमा मालविका को समझाएगी कि अतीत का साथ छोड़ना पड़ता है। अनुपमा  मालविका को अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर वनराज और काव्या को साथ में पकड़े जाने की बात भी बताती है।

मालविका का हुआ बुरा हाल

मालविका न्यू ईयर पार्टी में जाने के लिए तैयार होती है। दूसरी तरफ अनुपमा और अनुज उसका हौसला बढ़ाएंगे। घर से बाहर आते ही मालविका देखती है कि एक पति अपनी पत्नी को मारने के लिए दौड़ रहा है। ये  देख जहां अनुपमा और अनुज दुखी होंगे। वहीं, मालविका बेहद सहमी और डरी हुई नजर आएगी। मालविका एक कोने में दुबकी जाएगी। अनुज और अनुपमा मालविका की ऐसी हालत देखकर परेशान हो जाएंगे। वह दोनों उसे अंदर ले जाएंगे। दूसरी तरफ काव्या नंदिनी को शाह परिवार के खिलाफ भड़काएगी। समर काव्या को जमकर फटकार लगाएगा। 

सामने आया मालविका की शादी का सच

मालविका कमरे में जाकर जोर-जोर से चिल्लाती हैं, 'मुझे मत मारो, मुझे मत मारो, दर्द हो रहा है, मुझे छोड़ दो।' अनुज अनुपमा के सामने मालविका की शादी का सच बताएगा। अनुज बताता है कि मालविका की शादी एक हैवान से हुई थी। 

अनुज कहता है कि उस हैवान से मिले दर्द को मालविका आज भी नहीं भूल सकी है। इस कारण वह डिप्रेशन की दवाई खा रही हैं। अनुज को लगता है कि मालविका की इस हालत के लिए वह जिम्मेदार है।

'