Today Breaking News

Ghazipur News : बूथ पर बेहतर हो सुविधाएं, कमी ना रह जाए - जिलाधिकारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। विधान सभा क्षेत्र मुहम्मदागाद, सैदपुर, जखनियां और सदर क्षेत्र में बनाये गये सेक्टर, जोनल मजिस्ट्रेट समेत आरओ, एआरओ को चुनावी प्रशिक्षण दिया। उन्हें चुनाव की बारीकियां बताई और बेहतर प्रबंधन के गुर सिखाएं। चुनाव आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुपालन की प्राथमिकता भी दोहराई।

जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी लोग अपने-अपने क्षेत्र के बूथों का मुआयना कर लें। अगर कहीं कोई कमी है तो समय रहते उसे दुरुस्त करा लें। वहां जो भी कमियां मिलें उन्हें तत्काल अपने आरओ को अवगत कराएं, ताकि समय पर ही उसका निस्तारण किया जा सके। पोलिंग बूथ पर बिजली, पानी, शौचालय व रैंप , दिव्यांगजनों की बैठने की व्यवस्था आदि को पहले से ही सुनिश्चित कर लें। मानक के अनुसार सभी बूथों पर पहले से ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को पूरा करा लें। 

सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की प्रक्रिया को पूरी सतर्कता से संपन्न करें। जोनल मजिस्ट्रेट के पास कितने क्रिटिकल व वनेरवल बूथ है और उन पर कितने बूथों पर वेबकास्टिंग होनी है, इसकी सूची आपके पास होना अनिवार्य है। विधानसभा में पिंक बूथ बनाए जाएंगे, इसमें महिला कार्मिक तैनात की जाएंगी। कोविड के बढते प्रकोप को देखते हुए प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कोविड हेल्प डेस्क तथा बूथ असिस्टेन्ट टीम बनाने का निर्देश दिया जिसमें कोविड हेल्प डेस्क पर चिकित्सा विभाग की टीमे अपनी पूरी व्यवस्था एवं सामग्री के साथ तथा बूथ असिस्टेंट टीम मतदाता सहायता हेतु बनाया जायेगा। 

जिसमें बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं समस्त जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

'