Today Breaking News

CM योगी पर अभद्र टिप्पणी को लेकर मुस्लिम बोर्डिंग और हॉलैंड हॉल के छात्र भिड़े, जमकर हुई मारपीट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, प्रयागराज. प्रयागराज के कर्नलगंज में दो छात्रों के बीच मारपीट के बाद हॉस्टलर्स ने जमकर बवाल किया. हॉलैंड हॉल और मुस्लिम बोर्डिंग के छात्रों ने एक-दूसर पर मारपीट का आरोप लगाया. इस दौरान हॉलैंड हॉल के छात्र मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल के भीतर घुसे तो उन पर पथराव किया गया, जिससे वहां तनाव फैल गया. घटना की खबर मिलते ही कई थानों की फोर्स लेकर सीओ मौके पर पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ. मामले में देर शाम मुस्लिम बोर्डिंग के नौ नामजद समेत 50-60 अज्ञात छात्रों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साइंस फैकल्टी गेट के सामने स्थित लाइब्रेरी में सोमवार शाम 4.30 बजे के करीब मारपीट की शुरुआत हुई. यहां पढ़ाई करने के दौरान ही चंदौली के रहने वाले सन्नी सिंह और मुस्लिम बोर्डिंग के एक छात्र के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जो तुरंत मारपीट में तब्दील हो गई. बात इतनी बढ़ी कि दोनों लोग बाहर आ गए और बीच सड़क पर मारपीट करने लगे. इसी दौरान मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल से छात्र पहुंच गए.

लोगों ने बीचबचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया तो मुस्लिम बोर्डिंग के छात्र वापस हॉस्टल में चले गए. तब तक हॉलैंड हॉल हॉस्टल के सैकड़ों छात्र जुट गए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस सन्नी सिंह को लेकर मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में गई तो वहां छत पर चढ़कर कुछ छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे वहां तनाव फैल गया. मौके की गंभीरता को देखते हुए शिवकुटी, जार्जटाउन, कोतवाली, अतरसुइया, मुट्ठीगंज, शाहगंज, सिविल लाइंस, घूरपुर थाने की फोर्स के साथ ही पीआरवी की कई गाड़ियों को मौके पर बुला लिया गया तब जाकर स्थिति नियंत्रण में की जा सकी.

दोनों तरफ के छात्र एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे थे. सन्नी सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि लाइब्रेरी में मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद ओबैदा सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. इसका विरोध पर करने वह उसे भी अभद्र बातें बोलकर धार्मिक भावनाएं आहत करने लगे. इसके बाद जब वह बाहर आया तो उसे पीटने लगे.

'