Today Breaking News

मां वैष्णों देवी में हादसे के बाद काशी में अलर्ट, अपर पुलिस कमिश्‍नर सुभाष चंद्र दुबे ने संभाला मोर्चा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. मां वैष्णों देवी में दर्शन के दौरान हुए हादसे में कई लोगों की मौत पर शासन ने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। शासन से कमिश्नरेट पुलिस को निर्देश मिलते ही अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय व अपराध) सुभाष चंद्र दुबे खुद सड़क पर उतर गए। उन्होंने मैदागिन से गोदौलिया चौराहे के बीच छोटे-बड़े सभी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी। दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अपनी दुकान के आगे कोई वाहन पार्किंग नहीं करें, मिलने पर कार्रवाई तय हैं। दशाश्वमेध, चौक और कोतवाली थाना प्रभारी को सख्ती से कार्रवाई करने को कहा है।

श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में नए साल, सावन माह, शिवरात्रि समेत अन्य त्योहारों पर अधिकतम दो से ढाई लाख लोग दर्शन -पूजन किए थे। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के साथ नए साल पर यह आंकड़ा पार कर गया। बढ़ती भीड़ को देखते हुए शासन ने अलर्ट करते हुए सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद करने को कहा है। डीआइजी सुभाष दुबे मैदागिन चौराहे पर अपनी कार खड़ी करते हुए पैदल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की ओर से निकल पड़े। मैदागिन से गोदौलिया के बीच चलने वाले दो पहिया, दुकानों के आगे खड़े, रिक्शा समेत अन्य वाहनों को बाहर जाने को कहा।

सुरक्षा में तैनात सिपाहियों को हिदायत देते रहे कि एक भी वाहन अंदर प्रवेश नहीं करने चाहिए, अंदर दिखाई पडऩे पर तत्काल बाहर करें। इस मार्ग पर किसी भी वीआइपी वाहन को आने-जाने की छूट नहीं होगी। जबदस्र्ती करने पर सख्ती से कार्रवाई करें। वहीं, रास्ते में मास्क नहीं लगाने वालों को भी चेताया। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ, पुलिस समेत अन्य किसी भी सुरक्षा एजेंसी के वाहन इस मार्ग पर नहीं जाएंगे। दिखाई पडऩे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए उनकी रिकार्डिंग करने का निर्देश दिया गया है। इस पर निगरानी रखने के लिए अधिकारी खुद सड़क पर आ गए हैं। 

'