आगरा-दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित, मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रेनें घंटों लेट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आगरा. शुक्रवार देर रात आगरा से दिल्ली रेलमार्ग प्रभावित हो गया है। ट्रेनों के संचालन पर असर आया है। दरअसल मथुरा से गाजियाबाद जा रही सीमेंट से लदी मालगाड़ी के 16 डिब्बे छटीकरा के पास पटरी से उतर गए। इस दौरान रेल ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
जबकि ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैक क्षतिग्रस्त होने से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है। फिलहाल कुछ ट्रेनों को अलवर और कुछ को पलवल से होकर गुजारा गया है। घटना रात करीब 12 बजे की है। मथुरा जंक्शन से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी के इंजन के बाद लगे डिब्बे अचानक ट्रैक से उतर गए।
एक-एक 16 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ओएचई लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई। करीब एक दर्जन ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। हादसे की सूचना पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। रेल प्रशासन के मुताबिक ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के कारण ट्रेनों को अलवर और पलवल के रास्ते गुजारा जा रहा है।
इधर रात से लेकर सुबह तक गुजरने वालीं ट्रेनें लेट हुई हैं। रेलवे की अलग अलग टीमें मौके पर ट्रैक को सही करने में जुटी हैं। इधर आगरा कैंट, राजा की मंडी, मथुरा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ है, उन्हें दिल्ली तक जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। बता दें, आगरा दिल्ली रेलमार्ग देश के व्यस्ततम रेलमार्गों में से एक है।