Today Breaking News

सपा की कड़ी आपत्ति के बाद वाराणसी में इलेक्ट्रिक बसों से उतरा योगी- मोदी का पोस्टर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी शहर की सड़को पर दौड़ रही इलेक्ट्रिक बसों से गुरूवार को योगी और मोदी के पोस्टर हटा लिए गए। आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए एक दिन पूर्व समाजवादी पार्टी ने वीसीटीएसएल (वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक से कड़ी आपत्ति जताई थी। इसके बाद हरकत में आए संबंधित विभाग ने बसों पर चस्पा निवर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख का बैनर हटा दिया।

वीसीटीएसएल के एमडी केके तिवारी को फोन कर सपा महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसों पर योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाने वाले बैनर पोस्टर आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उलंघन कर रहे हैं। इन्हे तत्काल हटाया जाए। समाजवादी पार्टी की कड़ी आपत्ति जाहिर की। वीसीटीएसएल (वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड) के प्रबंध निदेशक केके तिवारी ने बताया कि आचार संहिता का पालन करते हुए बसों से प्रतिबंधित पोस्टर हटा दिए गए हैं।

आज से हर घंटे मिलेगी प्रयागराज की बस सेवा

स्नानार्थियों को प्रयागराज मेला स्थल तक पहुंचाने के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से लगभग दो सौ अतिरिक्त बसों को का संचालन किया जाएगा। वाराणसी से प्रयागराज के लिए हर साल माघ मेले के लिए बसों को संचालित किया जाता है। इस वर्ष भी वाराणसी, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र, से बसों को विभिन्न रूटों के माध्यम से संचालित किया जायेगा। हर एक घंटे में उपलब्ध होने वाली परिवहन निगम की बसों में साधारण के अलावा जनरथ भी शामिल होंगी। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार सुबह चार बजे से इन बसों को प्रयागराज के लिए संचालित किया जाना शुरू कर दिया जायेगा। 13 जनवरी की रात्रि 12 बजे तक वाराणसी से बसें लोगों के लिए उपलब्ध होंगी।

संचालन रहेगा सुचारू

वाराणसी परिक्षेत्र के सभी डिपो से संचालित होने वाली लगभग 544 बसों में दो सौ बसों को प्रयागराज की ओर भेजने पर भी संचालन पर इसक असर नहीं होगा। वाराणी परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक केके तिवारी ने बताया कि बसों के संचालन की तैयारी शुरू की जा रही है। डिपोवार सभी एआरएम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए हर स्तर पर व्यवस्था की जायेगी।

'