दो फरवरी से महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज में प्रवेश - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर शहर के आरटीआई परिसर में नवनिर्मित महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज (maharshi vishwamitra state medical college ghazipur) में दो फरवरी से अभ्यर्थियों पंजीयन कराने के लिए आने लगेंगे। जिसके बाद कालेज में पढ़ाई शरू होगी। कालेज प्रशासन की ओर से सभी बिंदुओं पर तैयारी शुरू कर दी है। 22 जनवरी तक मेडिकल कालेज में प्रवेश के लिए छात्रों की काउंसलिंग चलेगी। मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और जिला महिला अस्पताल की सुरक्षा के लिए सेवानिवृत्त सैनिकों की तैनाती भी कर दी गयी है।
महर्षि विश्वामित्र राजकीय मेडिकल कालेज (maharshi vishwamitra state medical college) में पढ़ाई शुरू कराने को लेकर तैयारी जारी है। इंडिया स्तर पर पहली 22 जनवरी तक व दूसरी काउंसलिंग 15 फरवरी से 18 फरवरी तक इंडिया व राज्य स्तर पर काउंसलिंग होगी। छूटे अभ्यर्थियों की काउंसलिंग मार्च में होगी। मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से पढ़ाई शुरू कराने को लेकर पूरी तैयारी कर ली गयी है।
कालेज के 100 सीटों पर प्रवेश शुरू होते हीं प्रथम बैच की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी। मेडिकल कालेज सहित जिला अस्पताल व जिला महिला अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टिकोण से भी पुख्ता इंतजाम किया गया है।
इसके लिए 36 सेवानिवृत्त जवानों की तैनाती भी कर दी गयी है। इनके साथ हीं शेड्यूल के मुताबिक ड्यूटी लगायी जा रहीं है। जिससे कालेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस किया जा सके। सेवानिवृत्त सैनिकों की तैनाती होने के बाद अब जिला अस्पताल सहित जिला महिला अस्पताल में बाहरी लोगों के घूमने पर भी अंकुश लगेगा। सुरक्षा की दृष्टीकोण से भी ठीक रहेगा।