Today Breaking News

ई-टिकट की कालाबाजारी में आरोपी गिरफ्तार, सामान बरामद - Ghazipur News

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. आरपीएफ ने शुक्रवार को गाजीपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श बाजार में ई-टिकट की कालाबाजारी की सूचना पर छापेमारी की। टीम ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उससे फर्जी टिकट भी बरामद की। आरोपी पर्सनल यूजर आईडी बनाकर आनलाइन टिकट तैयार करता था और बाद में उसे ऊंचे दामों पर बेच देता था। सबसे अधिक दिल्ली, मुंबई, पंजाब और कोलकाता के यात्री शामिल हैं।

गाजीपुर आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक उदयराज ने बताया कि गाजीपुर कोतवाली के अंतर्गत ग्राम आदर्श गांव के राधे साइबर जोन पर ईटिकट की कालाबाजारी की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने छापेमारी की। जांच में दुकान के संचालक विमलेश प्रजापति पुत्र श्याम बिहारी लाल प्रजापति (29 वर्ष) को हिरासत में ले लिया। 

मंडल मुख्यालय वाराणसी के अपराध आसूचना शाखा के उप निरीक्षक हरिश्चंद्र के साथ जांच में पता चला कि रेलवे के ई टिकटों को पर्सनल यूजर आईडी पर बनाकर बेचने का अवैध कारोबार करता है। पूछताछ की तो पता चला कि अभियुक्त के पास से पर्सनल यूजर आईडी पर बनाई गई 30 ई-टिकट बरामद हुई। जिनकी कीमत लगभग ₹40 हजार मिली। अभियुक्त विमलेश प्रजापति को रेलवे न्यायालय वाराणसी में पेश किया जाएगा। टीम में इंस्पेक्टर उदयराज, एएसआई गुलाम वारिस सिद्धकी, राजेंद्र प्रसाद मौर्या, लालमणि यादव, रामजी सिंह यादव, कमलेश कुमार पांडे, अभिषेक सिंह, बृजेश कुमार यादव शामिल रहे।

'