भांजी की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे मामा की सड़क हादसे में मौत - Ghazipur News
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के आदान बैरान गांव के रहने वाले सुनील चौरसिया अपनी भांजी जिसकी शादी 22 जनवरी को होने वाली थी उसी के शादी का कार्ड वितरण करने के लिए नंदगंज अपने ससुराल गए हुए थे.
नंदगंज से वापसी में आते वक्त जल्लापुर शाहबाज कुली के पास तेज रफ्तार डीसीएम ने उन्हें पीछे से धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार मामा जख्मी हो गए। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा उनके परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजन मौके पर जिला अस्पताल पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी और इस घटना की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए शव को तत्काल अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।